पुलिस की सख्ती के बाद अवैध मीट कारोबारी व दलालों में सताने लगी चिंता अवैध मीट का कारोबार बंद

किसी भी तरह की गोकशी नही की जाएगी अगर सूचना मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्राधिकारी एस के सिंह

पुलिस की सख्ती के आगे बेबस आए दलाल कोतवाली में नो इंट्री

जिला संवाददाता

बिलग्राम हरदोई के कस्बा बिलग्राम में अवैध मीट का करोबार फल फूल रहा था मोहल्ले वासियों की माने तो पूर्व दिनों में अवैध मीट का कारोबार बिना लाइसेंस व बिना परमिशन दलाल के साथ घाट से चलता चला आ रहा था लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा नवरात्र मीट कारोबारियों को पर दलालों को मीट बिक्री करने प्रतिबंध व हिदायत दी गई थी कोई भी अवैध मीट की बिक्री करते पाया गया कड़ी कार्रवाई की जाएगी नवरात्र दशहरा होते ही दलाल सांठगांठ की जुगाड़ में घूमने लगे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले के ही दलाल द्वारा सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर मीट को बिक्री करने का परमिशन दिया जाता है स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताते हुए बताया है कि मोहल्ला बजरिया व ऊपरकोट पर अवैध भैंस का मीट का कारोबार होता है जिससे मोहल्ले में नालियों में खून गंदगी बदबू आती रहती है लोगों का निकलना दूभर हो जाता है वही
गंदगी की वजह से वायरल बुखार डेंगू चिंगोनिया मलेरिया जैसी घातक बीमारी पैदा होती हैं लोगों को जान भी गंवानी पड़ जाती है थाना प्रभारी फूल सिंह मीट कारोबारियों पर सख्ती दिखाते हुए नवरात्र शुरू होते ही बंद करवा दिया गया था उसके बाद 29 -9 2022 को एक पिकअप डाला मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया था जिसमे भैसा भैसी बुरी तरह भरे हुए थे इस मौके पर पुलिस द्वरा कोतवाली लाया गया था उसके बाद पशु के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी इसमें (1)वसीक(2) अरविंद (3)अजय पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी इसी तरीके से अगर कार्रवाई होती रही तो मीट कारोबारी व दलालों के हौसले पस्त पड़ जाएंगे इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी बिलग्राम एसके सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी को निर्देश दिया गया है जहां पर अवैध मीट का कारोबार संचालित था उसको बंद करा दिया गया है किसी भी प्रकार का कोई भी मीट का करोबार नहीं करेगा ऐसा कोई सूचना मिलती है तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने