बिलग्राम परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल मिशन शक्ति

महिलाओ व बालिकाओं को पम्पपेलेट बाट कर महिला सम्बंधित जानकारी दी 
मिशन शक्ति की टीम ने छात्राओं और महिलाओं को किया जागरूक

संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम हरदोई  में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत टीम द्वारा बिलग्राम कस्बे में भ्रमण कर नारी स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिये महिलाओं और छात्राओं को जागरुक किया। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।जैसे 1090- 112-1076-108-112- साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत फोन करने की जानकारी दी गई।महिला शक्तिकरण टीम की प्रभारी मधु सिंह ने बताया मिशन शक्ति और एंटी रोमियो का बडा अभियान शुरू हो गया है इसके तहत स्कूलो,कालेज ,बाजार मे भीडभाड बाली जगह पुलिस गशत कर रही है एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर महिलाओ व छात्र , छात्राओ को 1090 वोमेन पावर लाइन व महिला सशक्तिकरण को जागरूक किया।एंटी रोमियों टीम की प्रभारी मधु सिंह ने बुधवार को कस्बा स्थित मोहल्ला सुल्हड़ा समेत विभिन्न मोहल्लों व स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक किया । उन्होंने कहा कि मनचलों से डरने की आवश्यकता नही है ,अगर कोई कमेंट करता या फिर पीछा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया है की
महिलाओं और बालिकाओं इसको ये यकीन दिलाया गया कि, अगर कोई मनचला परेशान करे या छेड़खानी, छींटाकशी या किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार करे तो बताए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत बेझिझक दर्ज कराएं। एंटी रोमियो टीम की इस पहल से बालिकाओं मे सन्तोष की भावना देखने को मिली एन्टी_रोमियो टीम थाना बिलग्राम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम/मौहल्लों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओ/बालिकाओ व छात्राओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया व बताया है महिला सम्बंधित शिकायत करने पर नाम पता गुप्त रक्खा जाएगा तथा संदिग्धों से पूछताछ करके सख्त हिदायत दी गई । इस दौरान उन्होंने छात्राओं और महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने