गंगा एक्सप्रेस वे द्वारा खोदा गया तालाब बना दो बच्चो का काल


मामा भांजे की डूबने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम 
जिला संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम थाना क्षेत्र के मंगली पुरवा मजरा पसना मऊ थाना में दो नाबालिक बच्चे जानवरो के लिए खेत से चारा लेने गए थे वापस आए तो उनके पैरो में मिट्टी लग गई थी तभी पास में बने तालाब में पैर धोने लगे पैर फिसलने से तलाब में डूब गया दूसरा साथी उसे बचाने के लिए कूदा वो भी डूब गया बचाने के लिए आसपास के  लोगो ने दौड़ कर बचाने का प्रयास की जब तक दोनो की मृत हो चुकी थी किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ व तहसीलदार ज्योति मौर्या ने घटना की जानकारी ली उसके बाद शाव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया वही बिलखते हुए पिता ने बताया है कि गांव के ही कुछ दूरी पर चमारी तालाब से मिट्टी खोदने का कार्य चला आ रहा था खोदी गई मिट्टी गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी खोदकर निकाली गई थी और तालाब को गहरा कर दिया गया था 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने