बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परआई फ्लू व वायरल जुखाम बुखार खांसी आदि मरीजों की संख्या बढ़ी


संवादात फारूक कुरैशी

बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर काफी तादात में आई फ्लू व बरसाती खुजली के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अपको बताते चले की आई फ्लू लक्षण किया है आंखो का लाल होना आंखो में सूजन होना आंखो में चुभन होना तेज जलन का होना पानी निकलना आंखो में तेज दर्द का होना खुजली होना  इन परेशानियों से पब्लिक परेशान होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं सीएससी अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया है की आई फ्लू कोटेकर घबराने की जरूरत नहीं है बचाव की जरूरत है यह सावधानियां बरतें थोड़ा थोड़ा समय पर अपने हाथों की सफाई करें आंखों को बार-बार ना छुएं अपने आसपास सफाई रखें अपनी आंखों को समझ में पड़ जाए अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी हो तो काला चश्मा पहन कर जाएं पीड़ित व्यक्ति से कैसे बचें संक्रमित व्यक्ति के कपड़े इस्तेमाल ना करें दूरी बनाए रखें साफ तोलिया का इस्तेमाल करे व बर्फ से सिकाई करे व अस्पताल में दवाइयां आई ड्रॉप्स दिए जा रहे है जिससे मरीजों को आराम मिल रही है एक दूसरे की आंखों को देखने से संक्रमित ज्यादा हो रहे है बचाव बहुत जरूरी है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने