हरदोई की सुश्री स्वाती कुशवाहा "बिलग्रामी" जी को सांस्कृतिक संवर्ग महिला युवा मौर्य बन्धुत्व क्लब, लखनऊ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


ऊर्जावान कवियत्री, लेखिका, शिक्षिका , गायिका व साहित्य के प्रति अगाध समर्पण का भाव रखने वाली स्वाती जी को लखनऊ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने से हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव जिले के युवा साहित्यकारों को संगठन  से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
 *संक्षिप्त परिचय* 

सुश्री स्वाती कुशवाहा "बिलग्रामी"

लेखिका, कवयित्री, शिक्षिका और गायिका (video editor )
 आप M.A. हिन्दी साहित्य से  और भाव संगीत (प्रभाकर डिग्री) प्रयागराज समिति से ।

  लेखन का कार्य लगभग 12 वर्षो से अब तक लगातार

*प्रकाशित रचनाएं:-*
🍁2020 में Kurta Wala Shayar में, 
रचना:- बीती कहानी ( छंद मुक्त काव्य ) 
रचना:- एक बात के सौ मतलब होते हैं। छंद मुक्त काव्य)
रचना:- पीड़ा (छंद मुक्त काव्य)
रचना:- हर बात का उत्तर देना आता है।(छंद मुक्त काव्य)
 युववाणी कार्यक्रम आकाशवाणी लखनऊ में सावन विशेष गीत का प्रसारण।
 द दस्तक दृष्टिकोण की मासिक पत्रिका में सावन गीत ( सावन जानें वाला है......)

*विशेष उपलब्धियां:-*
IN GPH 
🌿2015 gold medal 🥇 800 metre running 
🌿2016 gold medal🥇singing, dancing or 400 metre running 
🌿2016 1st girl of state level singing performance from Government🏆 Polytechnic Hardoi
🌿2017 gold medal 🥇800/400 metre running and  selver madal 🥈table tennis 

🌸2020:- The title winner of "INDIA THE GREEN LAND"🌳 evant "Indra Trust" Tamilnadu 

🌸2020 नवयोत कवित्री सम्मान,  
 देश की जानी मानी विशेष सुप्रीम कोर्ट की वकील माननीय(सीमा कुशवाहा)जी द्वारा 

कवि सम्मेलन व लेखन के क्षेत्र में देश के सम्मानित समाचारपत्रों में स्थान‌ एवं समाचार चैनलों पर प्रसारण ।

देश के कई मशहूर मंचों पर काव्यपाठ  प्रस्तुति ।
🎤रेडियो आकाशवाणी लखनऊ में प्रसारण 
🎤 प्रसस्ति स्टूडियो में प्रस्तुति (1million subscriber on YouTube channel ) 
आप एम बी सी के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर संगठन के माध्यम से समाज को साहित्य के क्षेत्र में रूचि उत्पन्न कराना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा ताकि युवाओं को गलत दिशा से रोका जा सके।
मौर्य बन्धुत्व क्लब, भारत आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
                मौर्य बन्धुत्व क्लब, उत्तर प्रदेश, भारत।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने