अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी संडीला विरुद्ध लामबंद और खोला मोर्चा अधिवक्ताओ ने लामबन्द होकर किया विरोध प्रदर्शन

 उपजिलाधिकारी सण्डीला के विरुद्ध जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम तान्या सिंह के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनिममित्ताओ के विरोध स्वरूप अधिवक्ता संघ सण्डीला के अध्यक्ष मो० नसीम खां ने तीन दिन पूर्व ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की तीन दिवसीय साकेतिक हडताल की थी हडताल अवधि में तहसील प्रशासन ने मागों को अनसुना कर न्यायीक कार्य करने का प्रयास किया जिस सघं अध्यक्ष मो० नसीम खाँ एड० ने आपात बैठक कर उपजिलाधिकारी के रवैया पर नाराज़गी जताई और समिति के सदस्यों के साथ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी की और लखनऊ पलिया राष्ट्रीय मार्ग पर प्रर्दशन किया अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से अधिकारियों में हड़कंप की स्थित उत्पन्न हो गई उम्मीद की जा रही है कि ये विरोध लम्बा चलेगा अधिवक्त सघ अध्यक्ष मो०नसीम खां की छवि सघर्षशील रही है और अधिवक्ता हितो मे उन्होंने कभी समझौता नहीं किया है ऐसे में ये टकराव प्रशासन पर भारी पड़ता दिखाई पड़ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने