बिलग्राम मे विशाल कांवड़ यात्रा में भव्य झांकियो के साथ बम बम भोले से गूंज उठे भक्त

राजा रमन ने स्टाल लगाकर बाटा  ठंडाई कावड़ियों पर बरसाए फूल 
संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

जनपद हरदोई के बिलग्राम कस्बे की ऐतिहासिक 24वीं विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा डीजे नगाड़े के साथ मेंहदी घाट से गंगाजल भरकर कांवड़िए गौरी शंकर मंदिर कन्नौज के लिए रवाना हुए। इसमें हजारों की संख्या में कांवड़िया भोले की भक्ति में मगन दिखाई दिए आपको बताते चले की बिलग्राम कस्बे में विगत वर्षों की भांति 24वीं विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें कांवड़ियों ने भारत माता की विशाल तस्वीर बनाकर नगर में शोभायात्रा निकाली।व कई मीटर लंबा तिरंगा निकाला उसके बाद सदर बाजार स्थित राजा रमन व उनकी पत्नी मालती रमन गुप्ता ने सभी कावड़ियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया वही पूर्व सभासद भूरा भैया ने डीजे बाजे के साथ निकले इसके साथ ही गाजे बाजे के साथ और ट्रैक्टर अन्य वाहनों से पैदल मेहंदीघाट के लिए रवाना हुए। जहां से गंगा जल भर कर कन्नौज स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इतना ही नहीं नगर वासियों के द्वारा कांवड़ियों के लिए जगह जगह पर लंगर की भी व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा में भव्य झांकियां निकाली गईं।
सुंदर झांकियां देखने को उमड़ी भीड़ सुंदर सुंदर झांकियों का भी कार्यक्रम देखने को मिला। इसके साथ ही कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न होने को लेकर पुलिस प्रशासन भी साथ मौजूद रहा। कांवड़ यात्रा को रवाना करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा और पूर्व चेयरमैन राजाराम गुप्ता नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता कौशलेंद्र सिंह गुड्डा आकाश तिवारी अनिल कुमार सहित आदि कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी एसके सिंह, कोतवाल राजवीर सिंह व कई थानों की फोर्स को लगाया गया था  कई लोग कांवड़ यात्रा में मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने