जिलाधिकारी ने किया बिलग्राम तहसील का निरीक्षण



बिलग्राम हरदोई में मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील बिलग्राम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोषागार भवन का नवीनीकरण कराया जाये। बाउंड्री की मरम्मत करायी जाये। बार भवन के पास व अन्य क्षेत्रों में बेहतर ड्रेनेज़ की व्यवस्था करायी जाये। परिसर में पड़ा कबाड़ नीलाम कराया जाये। पार्क को विकसित किया जाये। तहसील के अंदर घूरा देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर की सफाई करायी जाये। परिसर की टूटी नाली ठीक करायी जाये। परिसर के जर्ज़र भवनों का ध्वस्तीकरण प्रस्ताव बनाया जाये। परिसर के जर्ज़र शौचालय की मरम्मत करायी जाये। खाली स्थान पर हरियाली विकसित की जाये। हवालात व आस पास की सफाई करायी जाये। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष को व्यवस्थित करने व सफाई कराने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार न्यायालयों के निरीक्षण में उन्होंने व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाद निस्तारण की स्थिति को देखा। पुराने वादों का निस्तारण न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने खतौनी वितरण केंद्र पर लाइन में लगे लोगों से बात की तथा उपजिलाधिकारी को निर्देश किया कि आने वाले लोगों की सुविधा के लिए बेंच व पंखे आदि की व्यवस्था की जाये। तहसील में ऑपरेटरों की एक टीम बनाई जाये। पुराने कंडम इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को नीलाम किया जाये। प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाये। रजिस्ट्रार कानून गो कक्ष में उन्होंने पट्टे की फाइलों का निरीक्षण किया। पट्टे के समेकित रजिस्टर में लम्बे समय से कोई पट्टा दर्ज न होने पर नाराजगी जताई तथा उपजिलाधिकारी को सम्बंधित की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। भूलेख अभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए कि में अभिलेख के अव्यवस्थित मिलने व कुछ पुराना कबाड़ सामान मिलने पर उन्होंने प्रभारी नायब तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानून को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। मतदाता पंजीकरण केंद्र में बैठने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रथम व द्वितीय तल पर टूटी खिड़कियां देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। ई डिस्ट्रिक्ट कक्ष में व्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। बीआरसी कक्ष में उन्होंने हाउस टु हाउस सर्वे की स्थिति की जानकारी ली। राजस्व लिपिक कक्ष में उन्होंने डाक रजिस्टर का निरीक्षण किया डाक रजिस्टर में अपूर्ण ब्योरे देखकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा प्रभारी नायब तहसीलदार को एक सप्ताह में रजिस्टर ठीक कराने के निर्देश दिए। संग्रह कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने प्रत्येक पटल पर एक कंप्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आरसी के जारीकरण तथा वितरण का सम्पूर्ण ब्यौरा कंप्यूटर में रखा जाये। नजारत अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों को देखा। रजिस्टर संख्या 4 में स्पष्ट व सही ब्यौरा दर्ज न करने पर तहसीलदार को दो प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। पुरानी जमा की गयी धनराशि के निस्तारण में देरी करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। भूलेख अभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होंने हॉल की खिड़कियां ठीक कराने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने परिसर में पार्किंग व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने