आईसीसी सीमेंटेड सड़क बनने से नगर वासियों व राहगीरों में खुशी की लहर पालिका अध्यक्ष को किया धन्यवाद

कई सालों का इंतजार हुआ खत्म आवा गमन चालू 



बिलग्राम कस्बे के पीपल चौराहे से लेकर कन्नौज रोड तक आखिर सड़क बनाकर तैयार हो गई है अपको बताते चले की नगर के दो मोहल्ले के बीच होकर सड़क निकलती है वार्ड नंबर 25 व वार्ड नंबर 7 में रहगीर व मोहल्ले वासी  10 सालो से लोग परेशानी झेल रहे थे कई बार पालिका को अवगत कराया गया परंतु सड़क नही बन सकी भारी बारिश में गड्ढे हो जाते थे जिसमे बारिश का गंदा पानी भर जाता था राहगीर लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे आवा गमन में लोगों के पैर गड्ढे में जाने के कारण चुटहील भी हो जाते थे ऐसे में बाहर से आने वाले  जयरीन लोग जियारत के लिए हजरत सैय्यद मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी की मजार पर जाते हैं वही मरहूम हाजी जीतन खां की लकड़ी ठेकी  के पास बने मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी जाते हैं इसके लिए लोग गंदे पानी गड्ढे कीचड़ से निकलते हुए मंदिर परिसर व मजार परिसर में प्रवेश करते थे ऐसे में मोहल्लेवासियों व रहगीरो को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता था बारिश आते ही लोग सड़क पर बने गड्ढों को मिट्टी से भर देते थे जिससे बारिश का गंदा पानी न भर जाए लोग चुटहील ना हो लेकिन नगर पालिका ने  इस ओर ध्यान नहीं दिया था इस बार भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने चुनाव के समय जनसंपर्क किया था जिसमें लोगों ने सड़क को लेकर शिकायत की थी व पालिका अध्यक्ष ने सभी मोहल्ले वासियों को अवशासन दिया था की पालिका अध्यक्ष बनने के दौरान नई सड़क का निर्माण होगा वही पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने आईसीसी सीमेंटेड की सड़क पीपल चौराहा से लगाकर महादेव डाक्टर तक बनकर तैयार कर दी गई है इस सड़क बनने से मोहल्ले वासियों और राहगीरों में खुशी की लहर है की ट्रिपल इंजन की सरकार नगर में इसी तरह कार्य करती रहेगी 

इनसेट: *नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया है की जनता की सेवा करना ही हमारा कर्म है सभी लोगो के लिए दरवाजे खुले है नगर की जनता का आभारी रहूंगा इसी तरह निरंतर कार्य जारी रहेंगे*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने