अवैध कब्जा की गयी समस्त भूमि को हर-हाल में खाली कराया जायेगा:-डी0एम0


प्रत्येक पीड़ित को न्याय एवं गरीब को उनका हक दिलाया जायेगाः-मंगला प्रसाद सिंह
कल्याणकारी समस्त योजनाओं का लाभ पात्र गरीबों को उपलब्ध करायें:-जिलाधिकारी
ससम्मान समस्या जाने और कम से कम समय में निस्तारित करें:- एम0पी0 सिंह

अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीमों का सहयोग करेंः-केशव चन्द्र गोस्वामी

हरदोई, सू0वि0, 06 जुलाई 2024ः-आज तहसील सदर सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिये कि रोस्टर बनाकर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से गांवों में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर हुए कब्जों का चिन्हित करें और सभी भूमि तत्काल खाली करायें और कब्जा करने वालों के विरूद्व एंटी भूमाफिया एक्त के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। उन्होने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि भूमि कब्जों संबंधित शिकायतों के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के संबंध में सभी कानून एवं लेखपालों से नियमित आख्या प्राप्त कर अवलोकन हेतु उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित करें। उन्होने कहा कि अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराने में लापरवाही करने वाले संबंधित कानूनगो एवं लेखपाल के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने पीड़ित फरियादियों को आश्वासन दिया कि जनपद में जहां कहीं भी भूमाफियाओं द्वारा सरकारी एवं गरीबों जमीनों पर अवैध कब्जा किया है उन्हें हर-हाल में खाली कराया जायेगा और ऐसे भूफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी और सरकार की मंशानुसाा प्रत्येक पीड़ित न्याय एवं गरीबों को उनका हक दिलाया जायेगा। विद्युत विभाग की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि नगर तथा गांवों की विद्युत लाइनों का नियमित रूप से निरीक्षण करायें और रोस्टर के अनुसार विद्यूत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। पेंशन से संबंधित शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने विभाग का पेंशनरों सत्यापन करायें और जिन पेंशनर की पेंशन किसी कारण रूप गयी है जांच के उपरान्त उसे बहाल करायें तथा नवीन आवेदनों का पालिका/ब्लाक स्तर पर सत्यापन कराने के उपरान्त नियमानुसार स्वीकृति के लिए विभाग को प्रेषित करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये निर्माण एवं विकास कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये और सरकारी की कल्याणकारी समस्त योजनाओं का लाभ पात्र गरीबों को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठे और विभाग के सम्बन्ध में शिकायत आदि लेकर आने वालों को ससम्मान उनकी समस्या जाने और उक्त शिकायत का कम से कम समय में निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने उपस्थित थाना अध्यक्षों को निर्देश दिये कि सरकारी एवं गरीबों की भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीमों का सहयोग करें और गांव के दंबग, अपराधी, भूमाफिया एवं अन्य अपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें तथा नगर एवं गांवों के बीट सिपाहियों एवं चौकीदारों से क्षेत्र के शान्ति व्यवस्था के संबंध में नियमित जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, डीएफओ, पीडी, डीडी कृषि, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने