*जिलाधिकारी ने सफाई को लेकर प्रधानाचार्यों व सफाई कर्मियों से किया संवाद*



हरदोई शनिवार को रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के  विभिन्न विकास खण्डो के बीडीओ, एबीएसए, प्रत्येक विकास खण्ड के 10 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व 10 सफाई कर्मियों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों में स्वच्छता बनाये रखना सभी का दायित्व है। स्वच्छता का सन्देश पूरे जनपद में फैलाने का कार्य करें। सफाई कर्मी स्वयं अपना दायित्व निभाते हुए लोगों को जागरूक करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी विद्यालय को साफ सुथरा रखने को लेकर गंभीरता रखें। घास की कटाई भी की जाये। बारिश के दौरान नालियों की सफाई करायी जाये ताकि जल भराव न हो। विद्यालय के प्रांगण में जल भराव न होने दिया जाये। विद्यालय के रास्ते में कटीले पेड़ों की छटाई की जाये। अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाये। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में सफाई की उचित व्यवस्था न मिलने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया कि गांव में कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। प्रधानाचार्यो व सफाई कर्मियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य, सेक्रेटरी व सफाई कर्मी मिलकर सफाई की कार्य योजना बना लें। प्रत्येक विद्यालय से सफाई की साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त की जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी विद्यालय व ग्राम को साफ सुथरा रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने