बिलग्राम कस्बे में धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी जश्न में डूबे लोग सड़कों पर दिखा जन सैलाब

मुख्य चौराहे पर संबोधित करते हुए हज़रत सैय्यद काजी उवैस मुस्तफा
ड्रोन कैमरे से की जा रही थी निगरानी चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही शलकुशल संपन्न हुआ जुलूस

 हरदोई के बिलग्राम कस्बे व आसपास के क्षेत्र में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बिलग्राम कस्बे में जुलूस ए मोहम्मदी शान और शौकत के साथ निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शरीक हुए रविवार की रात भर रोशनी व इबादत गाह व मजार शरीफ़ में जलसे का आयोजन हुआ जिसमें कस्बे के आसपास के गावों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगो ने नबी के बताए रास्ते पर चलते हुए इंसानियत को बनाए रखने का संकल्प लिया कार्यक्रम में कई मदरसों के बच्चों ने नबी की शान में नात पढ़ा सुबह से ऊपर कोट किले के पास मदरसे के बच्चों का जुटान हुआ जहां से सभी अंजुमन शामिल हुई विशाल जुलूस निकाला गया जो अपने कदीमी रास्तों तक गया जुलूस में शामिल लोग नबी की शान में नारेबाजी करते चल रहे थे बच्चों की तादाद अच्छी थी उत्साह नजर आ रहा था साथ ही साथ नाते पाक पढ़कर जुलूस मुख मुख्य चौराहे पर पहुंचा जहां पर हजरत सैय्यद काजी ओवैस मियां ने लोगों को संबोधित किया सभी मुसलमानों को नसीहत देते हुए बताया है कि सही रास्ते पर चले हराम से बच्चे गरीबों असहाय मजलूमों की मदद में आगे आए और सलामती की दुआ की पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखाई दिया जिन मोहल्ला से जुलूस गुजरा वहां पर थाना प्रभारी अनिल यादव पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे इस मौके पर नवाब एजेंसी पर उनके बेटे आसिफ अली उर्फ शम्मू भाई ने खानकाहे नसीरीया से निकला जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस का स्वागत किया उसके बाद उलमाओं को माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया पानी का स्टॉल लगाकर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया जुलूस में शामिल लोगों ने मिष्ठान लेकर घूमते नजर आए इस मौके पर सैय्यद काजी उवैस मुस्तफा वस्ती सज्जादानशीन खानकाहे नसीरीया चिश्तिया सरकार सैय्यद अफसर मियां साहब क़िब्ला सैयद काशिफ अली नसीरी मौलाना फुरकान नसीरी माजू नसीरी हुरमत अंसारी फाजिल भाई काशिफ मियां वहीद नसीरी रहीस नसीरी सुल्ताने नसीरी सैय्यद हुसैन मियां बादशाह मियां हजरत सुहेल मियां हजरत बादशाह हुसैन मियां भारी संख्या में उलेमा मौजूद रहे इस मौके पर सदर बाजार में जगहों जगहों पर पानी स्टॉल लगाकर बिस्कुट नमकीन मिष्ठान वितरण करते दिखाई दिए मो असपाक आलीशान अलम सईद अड़ती रिजवान कुरैशी अबरार अंसारी सादिक अली अदीब मियां मो फाइम मुबीन अहमद मो अमन कुरैशी सहित आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने