आइए मिलकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाएं, 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराएं

हर घर तिरंगा अभियान सफल बनाने के लिए श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों की अनवरत मुहिम जारी
संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

आइए मिलकर राष्ट्रभक्ति के लिए अलख जगाएं, 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराएं, राष्ट्रध्वज त्याग बलिदान शांति व हरियाली दर्शाए ,आओ घर-घर तिरंगा लहराए भावना के साथ  मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं व पूरा विद्यालय परिवार 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के अलावा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के अभियान को सफल बनाने में लगा हुआ है इसी कड़ी में आज बच्चों ने स्वयं आकर्षक तिरंगे झंडे बनाकर देश प्रेम के जज्बे को जगाते हुए 75 में आजादी अमृत महोत्सव को भव्य यादगार मनाने की अपील की है। बच्चों के द्वारा लगन व मेहनत के साथ बनाई गई बेहद आकर्षक तिरंगे झंडे जहां दर्शकों का मन मोह रहे थे वही सभी को देश प्रेम का संदेश दे रहे थे। प्रबंधक अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरा देश मेरी शान हर घर तिरंगा अभियान सबसे प्यारा हमारा नारा हर घर में तिरंगा प्यारा घर-घर तिरंगा हर गंगा अभियान को सफल बनाना है हरदोई जनपद को देश के मानचित्र पर आजादी के अमृत महोत्सव में अलग पहचान दिलाना है। इस मौके पर स्कूली बच्चों के अलावा विद्यालय उपप्रबंधक मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका कविता गुप्ता ,विनीता शुक्ला, प्रियांशी आनंद, दिव्या सिंह अर्पिता सिंह , बीना गुप्ता, रचना प्रजापति, नेहा वर्मा आदि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने