प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम किये जा रहे है:-बीएसए संवाददाता फारूक क़ुरैशी


संवाददाता फारूक क़ुरैशी

हरदोई जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  19 बालिकाओं के साथ 2 बालको ने भी प्रतिभाग किया। विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार हरियावां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जरेली में देशभक्ति का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने अपनी नृत्य व गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विकास खण्ड कछोना के प्राथमिक विद्यालय कुशहा तथा विकास खण्ड सुरसा में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय बेहदर कला, संविलियन विद्यालय सैय्यद बाड़ा बिलग्राम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में व्यापक कार्ययोजना के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने