प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई 4 युवतियों ने दनादन चप्पलें चलाई खेत की पैमाइश का विरोध कर रही थी महिलाएं लेखपाल के सामने चप्पलों की बौछार पुलिस ने चारों युवतियों पर मामला दर्ज किया अतरौली थाने का मामला

चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल, चार युवतियों ने पिटाई के बाद दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की दी धमकी
संवाददाता फारूक क़ुरैशी


हरदोई। अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में घूर गड्ढे के जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल से चार युवतियों ने विरोध करते हुए प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी, और रेप के मामले में प्रधान पुत्र को फंसाने की धमकी दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।संवेधानिक भारत वायरल विडिओ की पुष्टि नही करता अतरौली पुलिस ने चारों युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर ग्राम शायमदासपुर के लेखपाल कुलदीप घूर गड्ढे की जमीन की पैमाइश करने गए थे। उसी समय प्रधान श्री प्रकाश के पुत्र अनुज को मौक़े पर बुलाकर नाप-जोख कर रहे थे। इतने में ही गांव के राजाराम की पुत्री सरोजनी, सीता, निर्मला व सीता पुत्री राजू आरख ने पैमाइश का विरोध करते हुए प्रधान पुत्र अनुज की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह देखकर ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया। अनुज ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि युवतियों ने 376 रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी है। लेखपाल कुलदीप ने पुलिस को बताया कि पिटाई की वारदात सामने की है, युवतियों ने प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई की है। अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया चारों युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो की जांच-पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ चर्चा आम है कि युवतियों की हिम्मत देखिए किस तरीके से मर्दाने अंदाज में प्रधान पुत्र की पिटाई कर रही हैं। इस बात से लोगों में तमाम तरह की चर्चा जोरों पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने