सण्डी में किसान एग्रो कोल्ड स्टोरेज का विधायक प्रभाष कुमार ने फीता काटकर किया उद्घटान


संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम तहसील के सण्डी में हरदोई रोड पर किसान एग्रो कोल्डस्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड का बुधवार को सण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने फीता काटकर कर किया उद्घाटन इस मौके पर आसपास क्षेत्र के किसान लोग काफी संख्या में किसान आलू की फसल पैदा करते है प्रभाष कुमार ने बताया है की इससे किसानों की फसलें लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगी बिलग्राम तहसील में आलू की फसल का भारी मात्रा में उत्पादन होता है सण्डी हरदोई रोड स्थित फैय्याज अंसारी कोल्डस्टोरेज का भंडारण का फीता काटकर कर शुभारंभ किया इस मौके पर मैनेजर उमेश यादव ने बताया है कि आधुनिक तकनीक का कोल्ड है किसान की आलू के अलावा ओर भी फसल फल आदि लंबे समय तक सुरक्षित रहे जा सकते हैं किसान को जब समय से अच्छा मूल्य मिले तब कोल्ड से निकाल कर बैचे तो अधिक मुनाफा होगा इस मौके पर दूर-दराज से आए किसान अपना आलू कोल्ड में जमा करने लेकर आए कोल्डस्टोरेज के मालिक फैयाज अंसारी ने कहा है कि अब अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित है यहां रखे गए आलू का वजन जैसा का तैसा बना रहता है जबकि पुराने टाइप के कोल्ड स्टोर में 50 किलो आलू घटकर 46 से 47 किलो तक ही रह जाता है विदेशी मशीनों का किया गया है प्रयोग वही इस कोल्डस्टोरेज का रखा हुआ आलू अधिक उत्पादन एवं जमाव अधिक लेता है इसमें विदेशी मशीनों का प्रयोग किया गया है नवीन सत्र में अपने आलू की फसल को लेकर आए किसानों को कॉल पर मालिक की तरफ से भंडारा भी खिलाया गया इस मौके पर कोल्डस्टोरेज के स्वामी फैयाज अंसारी मैनेजर उमेश यादव राजू राजपूत प्रधान रिंकू वाजिद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने