चोरी के सामान को चोरों ने भूसे में छुपाया भूसा बिकने की सूचना पर पहुंचे चोर चोरी के सामान को लेने पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जिला संवाददता फारूक कुरैशी 

हरदोई जिले में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर एक ऐसा मामला आया है जहां पर चोर अपने गुनाहों को छुपाने के लिए खुद ही गिरफ्तार हो गए जी हां जिले के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के टोडरपुर में राहुल शर्मा की मोबाइल की दुकान है। जिसमें 20 तारीख की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर दुकान में रखे सारे सामानों को चुरा ले गए ।इसकी सूचना उनके द्वारा संबंधित थाना बेहटा गोकुल में दी गई इसकी जांच पड़ताल को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष रंधा सिंह को जल्द ही घटना का खुलासा करने के आदेश दिए इसको लेकर थाना अध्यक्ष द्वारा मुखबिर को सतर्क करते हुए जल्द ही चोरों की जानकारी के लिए लगाया गया ।वहीं दूसरी ओर मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले चोरों द्वारा कुछ ही दूर पर एक दुकान में भूसा भरा हुआ था उसी भूसे में चोरी का सारा सामान छुपा दिया गया की कुछ दिनों बाद इसको निकाल कर बेचा जाएगा। लेकिन भूसा मालिक द्वारा उसी समय भूसे को बेच दिया गया। इस बात की सूचना जब चोरों को लगी तो चोरों ने आनन-फानन में चोरी के सामान को निकालने के उद्देश्य से घटनास्थल पर पहुंचकर सामान को निकालने लगे तभी पुलिस के मुखबिर द्वारा थाना अध्यक्ष रंधा सिंह को सूचना दी गई कि मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों द्वारा सामान को कहीं बेचने के उद्देश्य से निकाला जा रहा है ।मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रंधा सिंह ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी सूचना आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गयी उन्होंने बताया कि मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी 1 सचिन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सैदपुर थाना बेहटा गोकुल । 2 सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी सैदपुर थाना बेहटा गोकुल। 3 शिवम पुत्र दीनदयाल निवासी सैदपुर थाना बेहटा गोकुल को मोबाइल दुकान से चोरी हुए सारे सामान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।जिनका चोरों के अपराधिक इतिहास की तलाश की  जा रहा है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने