बिलग्राम बड़े इमामबाड़ा से निकाला गया ऐतिहासिक बत्तीस कहार ताजिया सभी धर्मो के हजारों लोग हुए शामिल




बिलग्राम कस्बे में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली सभी धर्मों के लोग हुए शामिल
छुरी के मातम के साथ या हुसैन की गूंजी सदाएं

संवादाता फारूक कुरैशी 

हरदोई :बिलग्राम में 10 वीं मुहर्रम पर शनिवार दोपहर बाद नगर के मुहल्ला सैयदबाड़ा स्थित बड़े इमामबाड़े से 32 कहारों वाला ताजिया उठाया गया। इस दौरान अंजुमन अजाए हुसैन और अंजुमन बज्मे हुसेनिया की ओर से ताजिएदारों ने मातम किया।इमामबाड़े से निकलने के बाद जुलूस ऊपरकोट के पास पहुंचा, जहां पर सफेद ताजिया उठाए लोग भी इसमें शामिल हो गए। यह सफेद ताजिया मुहल्ला मैदानपुरा से अंजुमन गुलामाने रसूल द्वारा निकाला गया था। सीनाजनी और छुरियों के मातम करते हुए जुलूस मुहल्ला कटरा से होते हुए करबला पहुंचा, जहा ठंडा होने के बाद वापस बड़े इमाम बाड़े में आकर इसका समापन किया गया। उसके बाद मगरिब नमाज के बाद शामें गरिबा की मजलिस का भी आयोजन हुआ। जिसमे मोलानाओ ने खिताब करते हुए गमगीन माहौल में कर्बला की शाम का जिक्र किया गया उसके बाद मंजलिस हुई ऊपरकोट किले के ऊपर जनरल स्टोर प्लास्टिक खिलोने आदि प्रकार की दुकानें लगी दिखाई दी सोहन हलवा हलवा पराठा लुची कावाब की बिक्री जोरों से हुई वही जगह जगह पर लंगड़ तकसीम करते दिखाई दिए हजारों की संख्या में लोगो ने ताजिया की जियारत की सिन्नी चढ़ाकर मांगे मुरादे भीड़ इतनी थी कि ताजिया व छुरी का मातम कमा देखने के लिए लोग आसपास की छतों पर दीवारों पर खड़े दिखाई दिए इस मौके पर पुलिस  प्रशासन की मुस्तैदी दिखाई दी जगह जगह पर पुलिस बल लगाई गई थी जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके इसके अतिरिक्त महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया है थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ ने बताया है कि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है शांतिपूर्वक ताजिया निकाला गया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने