टमाटर प्याज के बाद लहसुन ने पकड़ी रफ्तार कीमतें आसमान पर



लहसुन की महंगाई से मची हाहाकार अभी और सताएगा लहसुन

हरदोई ।बिलग्राम में लहसुन  ने पकड़ी मंहगाई पिछले महीने लगभग 100 से 200 रू किलो बिकने वाला लहसून अब मार्केट में 400 रु प्रति किलो पर बिक रहा है अपको बताते चले की लहसून की नई फसल भी तैयार होने में देर है सहालग आते ही लहसून की कीमतों में भारी उछाल आ गया है लोग लहसून की भरसार कर रहे है आगे और महंगाई होने के असर नजर आ रहा है वही पूर्व दिनो में 20 रु प्रति किलो वाला टमाटर ने अपना रंग दिखाया था और 200 रू प्रति किलो से बिका था अब लहसून भी लोगो को रुलाएगा 100 से 200 रु प्रति किलो वाला लहसून 400 रु प्रति किलो लहसून होने से दुकानदारों की चिंता सताने लगी है जिससे होटल रेस्टोरेंट खरीददारी कम कर दी है महंगाई की मार से आम आदमी परेशान हैं वही सरकार भी अंकुश लगाने के लिए प्रयास करें जिससे जमा खोरो पर करवाई की जाए लहसून के दाम पर कमी आए वही जो लहसून एक किलो लेने वाले लोग मंहगाई की खरीद पर खरीददारी कम करते नजर आ रहे है अब लहसून की बाघार में कमी आयेगी   वैसे लहसून गर्म माना जाता है कुछ लोग सर्दी में भून कर सेवन करते है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने