जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वच्छ भारत मिशन की बैठक

हरदोई विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में तेजी लायी जाए। प्राप्त नए आवेदनों का जल्द सत्यापन कराया जाए। लक्ष्य के अनुरूप आरआरसी केन्द्रों का निर्माण जल्द कराया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के तहत लक्ष्य के अनुरूप ग्रामों को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने के गंभीरता से प्रयास किये जायें। उन्होंने ओडीएफ प्लस में खराब प्रदर्शन के लिए मल्लावां, भरखनी, बिलग्राम व हरियावां के खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समानुपातिक रूप से सभी विकास खण्डों में सेक्रेटरी तैनात किए जाएं। सभी पंचायत भवनों को सक्रिय रखा जाए। निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थलों का कार्य जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, संबंधित अधिकारी व संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने