बिलग्राम हज़रत मोहम्मद साहब पर अत्यंत अभद्र टिप्पणी से मुस्लिम समाज नाराज़




उपजिला अधिकारी बिलग्राम को सौंपा ज्ञापन एनएसए व यूएपीए के तहत कठोर कार्रवाई करने की मांग
बिलग्राम तहसील परिसर है फातेह बिलग्राम कमेटी द्वारा एक ज्ञापन माहामहिम राज्यपाल महोदय के नाम उपजिला अधिकारी बिलग्राम रकेश कुमार द्वारा दिया गया जिसमे बताया है की आतंकवादी यतिनरसिम्हानन्द व उसके शिष्या आतंकवादी अनिल यादव के द्वारा हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने के अपराध में कारवाई किए जाने के संबंध में प्रार्थीगण फतेह बिलग्राम मिशन के अध्यक्ष अनस वस्ती व उनके पदाधिकारी एवं मुस्लिम समुदाय के लोग हैं जो आपसे यह कहना चाहते हैं कि आतंकवादी नरसिंमहानंद पुजारी डसना मंदिर गाजियाबाद उत्तर आतंकवादी के शिष्य आतंकवादी अनिल यादव ने हम प्राधिकरण के सर्वोच्च व सर्व जानी शख्सियत हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हजरत अली रजि अल्लाह ताला अनु व हजरत अबू बकर सिद्दीक रजी अल्लाह तला अन्हू की शान में अत्यंत अभद्र अपमानजनक टिप्पणी की है इससे पूर्व में भी आतंकवादी नरसिम्हानंद ने इस तरह की हरकतें की है यह हमेशा संप्रदायीक सौहार्द एवं हिंदू मुस्लिम एकता को भंग करने का अल्पसंख्यक मुसलमानो के खिलाफ दंगे भड़काने के इरादे से ऐसा करता है आतंकवादी नरसिंहानंद व उसके अनुयायियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले लंबित है और उसको इस शर्त पर तहत जमानत मिली कि हम इस तरह के भड़काऊ भाषण बेहूदा बयानबाजी दोबारा ना करें अत महामहिम राज्यपाल महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त बातों के परिप्रेक्ष्य में उक्त दोनों आतंकी विचारधारा वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एनएसए व यूएपीएके तहत कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें जिस देश के मुसलमान में गम व गुस्सा है अगर इन लोगों के खिलाफ एनएसए व यूएपीए के तहत कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो मुस्लिम समाज दोबारा इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन व अनशन का आवाहन किया जाए जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी इस मौके पर हजरत सैय्यद बादशाह मियां फैजान मियां अनस मियां मो फाइम रेहान मियां मुनाजिर वाजिद हुसैन अमीर सभासद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने