बिलग्राम में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर निकली तिरंगा रैली


संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम हरदोई आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है. यह पहल देशभर में लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बिलग्राम  में 14 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई।रविवार को बिलग्राम कस्बे के अलग अलग स्थानों से तिरंगा रैली आयोजित की गई। इसकी शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हए रैली का आयोजन किया गया।पूर्व  चेयरमैन पति राजा रमन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की बिलग्राम कस्बे में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा श्री गूदड़नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर रामबेटी महाविद्यालय से होते हुए मुख्य चौराहा से सदर बाजार, पीपल चौराहा ,गुलाब बाड़ी चुंगी सुल्हड़ा ,बजरिया ,ऊपरकोट पुनः रामबेटी महाविद्यालय से श्री गूदड़नाथ मंदिर में यात्रा का समापन हुआ जिसमें मुख्य रुप से संघ के श्री प्रमोद जी भाईसाहब भाजपा से खुशीराम जी विश्व हिन्दू परिषद से आराध्य मिश्रा श्री राजा रमन गुप्ता नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता भाजयुमो से भास्कर जी शेर सिंह कश्यप  सैफ रिजवी  आदि समानित बंधू उपस्थित रहे
हर-घर तिरंगा अभियान के तहत किस तरह तिरंगा फहराया जाए, राष्ट्र हित में पूरे सम्मान के साथ हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने का आह्वान यहां पर किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि आमजन अपने घर, दुकान, कार्यालय और वाहनों पर संपूर्ण सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज को फहराए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने