आजादी का अमृत महोत्सव में शान से फहराया तिरंगा

आजादी का अमृत महोत्सव में शान से फहराया तिरंग

*कलेक्टर राजीव ,एसपी अनिल ने दी ध्वज को सलामी*

सारंगढ़ । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी संस्थाओं में आन , बान और शान से फहराया तिरंगा । रिमझिम फुहारों के बीच वन विभाग के रेंजर द्वारा भारतीय तिरंगा शान से पहले फहराए उनके साथ ही साथ समस्त कर्मचारियों ने तिरंगा को सलामी दी । नगर के शासकीय अस्पताल में समस्त डाँ. की उपस्थिति में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी सिदार ने शान से तिरंगा फहराया , सभी डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गान लय के साथ गायें नगर के सर्किट हाउस पर सारंगढ़ जिला कलेक्टर राजीव वैंकेट एवं पुलिस कप्तान अनिल कुकरेजा द्वारा ध्वज को सलामी दी गई । इस दरमियान कलेक्टर राजीव जी ने कहा भारत देश आजादी के पूर्व सोने की चिड़िया कहलाता था , जो अनेक प्रांतों में विभाजित था । वास्कोडिगामा का आगमन देश में हुआ इन फिरंगीओं ने फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाकर भारत को गुलाम बना दिए । बापू गांधी ने हमारी आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और आजादी दिलाई हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं ।

जपं कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार के आतिथ्य में एवं  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के विशिष्ट आतिथ्य में , कार्यक्रम के संचालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक बनर्जी , पीईओ युवराज पटेल के साथ ही साथ अधिकारी, कर्मचारियों ने तिरंगा को सलामी दिए । अरुण मालाकार ने कहा कि - हम देश की आजादी की 75 वें वर्षगांठ मना रहे हैं । यह स्वतंत्रता हमें कड़े संघर्ष और अनगिनत कुर्बानियों के बाद मिला है । हमे सदैव इसका स्मरण रखते हुए स्वतंत्रता के मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखना है । थाना परिसर पर थाना निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा ध्वज फहराया गया , परेड के साथ तिरंगा को सलामी दी गई । एसडीओपी कार्यालय में बरसते हुए पानी के बीच एसडीओपी प्रभात पटेल ने ध्वजारोहण किया ।पटेल जी ने कहा कि - हम सब देश के आन बान शान तिरंगा का सम्मान करने में कोई कमी ना रखें । मनसा अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति में डॉक्टर जे एन शुक्ला ने ध्वज को सलामी देते हुए शान से ध्वजारोहण किए। डॉक्टर जेएन शुक्ला ने कहा कि - शहादत, समर्पण, त्याग, खून और पसीने से सिंचित 75 बरस के सफर को सलाम। विद्युत मंडल कार्यालय में विभागीय अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दियें । स्टेट बैंक कार्यालय के समक्ष बैंक मैनेजर ने ध्वजा रोहण किया । नगर के चौक चौराहे पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ मनाया गया ।

विदित हो कचहरी परिसर पर अनुविभागीय अधिकारी रा. मोनिका वर्मा के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । मोनिका वर्मा ने कहा कि-तिरंगा हमारे देश के सभी धर्मों , जातियों, वर्गो और क्षेत्रों के सम्मान के साथ सामाजिक समरसता और विभिन्नता में एकता का प्रतीक है और यही हर भारतीय की पहचान होनी चाहिए । नपा परिषद में नगर के प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दरमियान सीएमओ जीवन यादव , बड़े बाबू डीपी साहू, अकाउंटेंट प्रीतम देवांगन , नगरपालिका के सभापति एवं पार्षदों के साथ ही साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि - राष्ट्र निर्माण में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है । आजादी के बाद से अब तक सभी क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव आए हैं ।हमें अपने कार्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता व निष्ठा से करना है । जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक हम शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सके । कर्तव्य के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण से ही हम अपनी स्वतंत्रता के मूल्यों को बरकरार रख सकते हैं । सोनी जी ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभ कामनाएं दियें। आजादी के 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाने हुए सभी नगर वासियों ने अपने अपने घरों में तिरंगा फहरा कर ध्वज का सम्मान कियें ।

ज्ञातव्य हो की आजाद चौक मैं भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद अमित तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।अमित तिवारी जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता के आदर्शों को अपने जीवन और कार्यक्षेत्र में पालन करने की बात भी कहीं  आज के दिन हमें राजनीतिक स्वतंत्रता मिली है , लेकिन सामाजिक एवं आर्थिक समानता स्थापित करना आवश्यक है । अन्यथा राजनीतिक स्वतंत्रता का कोई औचित्य नहीं रह जाता । आज हम आजादी की 75 भी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रुप में मना रहे हैं । जो हम देशवासियों के लिए गौरव की बात है । हमें सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है । नगर के फुलझरिया पारा चौक , राजा पारा चौक , पोस्ट ऑफिस चौक , जय स्तंभ चौक, भारत माता चौक, सहकारी विपणन सेवा समिति , कृषि उपज मंडी , माननीय न्यायालय में ध्वजारोहण किया गया । वही नगर के अग्रसेन भवन  मे अध्यक्ष रमेश केडिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । रमेश केडिया ने कहा कि - जो भरा नहीं भावो से बहती जिसमें रसधार नहीं । वह हृदय नहीं पत्थर है जिसे स्वदेश का प्यार नहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने