क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह को भारत सरकार गृह मंत्रालय ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया






जिला संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

हरदोई बिलग्राम सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह को भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय ने अपनी उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा है आपको बताते चलें कि सेवा अभिलेख के आधार पर भारत सरकार गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं जिसमें जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम में तैनात क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह को अति उत्कृष्ट  सेवा पदक मिलने से पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई वही जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी  राष्ट्रपति द्वारा सेवा पदक मिल चुके हैं अभी तक करीब अनेकों सेवा पदक मिले चुके हैं.जैसा की केंद्रीय जांच एजेंसियों के सदस्यों को यह पदक एक जांच में उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है। वहीं, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल में उत्कृष्ट सेवा व जाँच पड़ताल में जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए यह पदक मिलता है। खास बात यह है कि यह पदक  हेड कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारियों  तक के रैंक के अधिकारियों को दिया जा सकता है। 2018 से दिया जा रहा मेडल 
किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को यह मेडल 2018 से दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है। 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए थे। इसमें विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने