विधुत विभाग की लापरवाही में लाइन मैन की हुई दर्दनाक मौत

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है 

संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में टावर के पास लगे  गांव में विद्युत पोल पर काम कर रहे लाइन मैन की शनिवार को मौत हो गई। विद्युत उपकेंद्र  के एसएसओ अनिल कुमार की लापरवाही से 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में संविदाकर्मी आ गया। जिससे वह बीस फुट ऊंचे विद्युत पोल से नीचे गिर गया। कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की इतने में गुस्साए परिवार वालों ने सड़क पर जाम कर दिया कुछ देर बाद पुलिस वालों से नोकझोंक भी हुई उसके बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सतेन्द्र कुमार सिंह उप जिला अधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने परिवार वालों से बातचीत की समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद म्रतक राम चरन की पत्नी सीमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है वही
मौके पर पंचनामा भरा गया पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचरण पुत्र सुखवासी निवासी भगोलीया पंचायत धंधा मऊ को  ठेकेदार ने फोन कर बुलाया था उसके सुबह करीब दस बजे विद्युत उपकेंद्र जायस को शिकायत मिली थी की गांव में बिजली नहीं आ रही है। जिसपर इस उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन  फाल्ट को ठीक करने निकला। उसने उपकेंद्र के एसएसओ अनिल कुमार से शटडाउन लिया। वह विद्युत पोल पर काम कर ही रहा था कि अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। उसकी चपेट में आने से लाइनमैन राम चरन बीस फुट ऊंचे खंभे से नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के श्रमिकों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी। उन्न्होंने पुलिस को जानकारी दी।थाना प्रभारी राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण बहुत आक्रोश था शव को सड़क पर रखने जा रहे थे महिलाएं सड़क पर बैठी हुई थी काफी समझाने बुझाने के बाद वह नहीं मानी उसके बाद क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्होंने विधिक कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राम चरन के दो लड़के हैं। सबसे छोटा लड़का 5  वर्ष का है।दूसरा 7 वर्ष का है  उधर, अंकित लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को शासन की ओर से आकस्मिक दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया।थाना  प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने