राम-रावण युद्ध का हुआ मंचन:धू-धू कर जला रावण का पुतला

जय श्रीराम के नारों से गूंजा परिसर, मेला देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़
संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम कस्बे के सुभाष पार्क में गुरुवार की शाम को रावण के पुतले का दहन हुआ। कार्यक्रम क्षेत्र के रामलीला मैदान में हुआ। यहां राम-रावण युद्ध देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। रावण वध के बाद मैदान पर जमकर आतिशबाजी की गई।दो 
आतिशबाज  लल्लू बिलग्रामी व गुड्डू सण्डी में अतिशबाजी क जबरदस्त मुकाबला देखेने को मिला  इस मौके पर लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाया।रामलीला मैदान में कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का मंचन किया। इस दौरान रावण के कई रूप देखने को मिले। काफी देर तक चले युद्ध में अंत में भगवान राम ने रावण का वध किया। इसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया।रामलीला तथा रावण का पुतला दहन देखने के लिए दर्शकों की ग्रामीण व नगर से भीड़ का सैलाब उमड़ा। रामलीला मैदान में शाम सात बजे के आस पास हर साल रावण का पुतला दहन किया जाता है। शाम के 6 बजे ही रावण के पुतले को दहन कर दिया। पुतला दहन के बाद असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरे के पर्व के बाद कार्तिक पूर्णिमा में मेला लगता है बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 
रामलीला मैदान पर कोतवाल फूल सिंह एक्ससाई मनोज कुमार सिंह व पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी नीरज सिंह धर्मेंद्र यादव शिवम यादव शिवम प्रदीप यादव बबलू गुप्ता  कटियार प्रेम प्रकाश लाला परमाइलाल यादव अनिल राठौर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे पुलिस प्रसाशन भी अपनी मुस्तेदी से जुटा दिखाई दिया इस मौके पर सीओ बिलग्राम एस के सिंह प्रभारी फूल सिंह एसएसआई मनोज सिंह शिवकुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने