टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू सीएचसी इन्चार्ज ने टीकाकरण की सच्चाई परखी


संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम हरदोई। ब्लॉक में नियमित टीकाकरण से जो बच्चे छूट गए हैं, उनके लिए विशेष टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी में जुटा हुआ था। माइक्रोप्लान के हिसाब से सबकी ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को अभियान शुरू होने के बाद सीएचसी इन्चार्ज ने टीकाकरण की हकीकत देखने के लिए कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।बिलग्राम के सीएचसी इन्चार्ज डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शून्य से पांच साल तक बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाता है, जिसमें 12 बीमारियों की रोकथाम का टीका लगाया जाता है। वैसे तो सप्ताह में बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण तो होता ही है, लेकिन जिले में तमाम ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें समय से टीका नहीं लगने की वजह से छूट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नौ से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। छूटे हुए दर्जनों बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। सबसे पहले गांवों में टीकाकरण सत्र लगेगा, जहां सबसे ज्यादा बच्चे छूटे हुए हैं। इसका अभी ब्लॉक स्तर पर ही माइक्रोप्लान तैयार हो रहा है। आंगनबाड़ी और आशाओं की मदद से टीके से छूटे हुए बच्चों का सर्वे किया गया है। डॉ राजेन्द्र ने और बताया कि टीका लगने से इन 
बच्चों से दिमागी टीबी, पोलियो, काला पीलिया, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पीलिया, निमोनिया, वायरल डायरिया, खसरा, रूबेला जैसी 12 बीमारियों से बचाव होता है। सभी जगह वैक्सीन भेज दी गई है। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनिरुद्द मिश्रा मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने