एक सप्ताह पूर्व जहरखुरानी करके टप्पेबाजी चोरी व एक हत्या करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,

पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सवारी बनकर रिक्शा चालको को नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे लूट
संवाददाता फारूक क़ुरैशी 


हरदोई। कोतवाली देहात इलाके में हुए राहुल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा । जिसमें पुलिस ने जहरखुरानी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कभी सवारी बनकर या कभी सवारियों को अपनी कार में लिफ्ट देकर घटनाओं को अंजाम देते थे। साथ ही ई-रिक्शा को लूट कर उनसे मिलने वाली रकम को आपस में बांट लेते थे। इनके द्वारा ब्लाइंड मर्डर को अंजाम देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस गैंग का खुलासा किया है। जिन की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल और लूटे हुए ई-रिक्शा बरामद किए हैं। हत्या में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। बताया गया कि हरियावां के राहुल का शव एक सप्ताह पहले कोतवाली देहात के शाहाबाद हरदोई मार्ग पर डिवाइडर के पास मिला था। वह लखनऊ से अपने घर हरियावां के लाहपुरवा वापस आ रहा था। इसी दौरान जहरखुरानी गैंग के सदस्य उसे मिल गए। उन्होंने वैगनआर कार में लिफ्ट के बहाने राहुल को बैठा लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे मौका पाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ समय बाद जब राहुल बेहोश हो गया तो रामनिवास व उसके एक अन्य साथी ने उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। जिसके बाद उसका पर्स निकाला और उसमें से दो हजार नगद व उसके निजी कागजात थे जिनको आरोपियों ने निकाल लिया। देर रात के बाद भी जब राहुल को होश नहीं आया तो रामनिवास और उसके साथी घबरा गए। पहचाने जाने के डर से उन्होंने राहुल की हत्या करने का विचार किया। जिसके बाद वैगनआर कार को जहरखुरानी गैंग के सदस्य हरदोई शाहाबाद मार्ग पर स्थित जागरण भट्ठे के पास ले गए। जहां भट्ठे के निकट पड़ी ईंट से दोनों ने जान से मारने की नियत से राहुल के सिर,पैर व हाथ पर बारी-बारी से प्रहार किया। जब आरोपियों को विश्वास हो गया कि राहुल की मौत हो गई। फिर कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहाबाद हरदोई मार्ग पर डिवाइडर के पास छोड़कर फरार हो गए। जिसका शव सुबह मिलने के बाद उसके भाई अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जहरखुरानी गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को रोका। जिस में पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम रामनिवास और एक अन्य ने गौरव कुमार रैदास बताया है। जिनकी जामा तलाशी ली गई तो उनके पास एक पर्स मिली। जिसमें 760 रूपये नगद और मृतक राहुल वर्मा निवासी लाहपुरवा के आधार कार्ड की छायाप्रति, 5 फोटोग्राफ्स, एक मोबाइल फोन, एक पासबुक यूनियन बैंक, एक खाली पत्ता एरविन दो मजी और दो शीशी फेनर बरामद हुई। मृतक राहुल के फोटोग्राफ्स की पहचान कर के पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जहरखुरानी गैंग चलाते है। जिसमें गिरोह के सदस्य ऑटो रिक्शा पर सवारी बनकर जाते हैं। वह चालक को लूटने के साथ-साथ उनके ई-रिक्शा को लूट लेते हैं। इसके साथ ही वैगनआर कार में लिफ्ट देकर सवारियों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते है। जब कोतवाली देहात में एक ब्लाइंड मर्डर हुआ इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस जहरखुरानी गैंग का भंडाफोड़ किया है। जिसमें आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ई-रिक्शा को काटकर बेचने वाले आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने ई-रिक्शा और ई-रिक्शा काटने के उपकरण व 6 पुरानी बैटरी बरामद की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया की स्वाट सर्विलांस एसओजी व कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा  जहरखुरानी गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्यों ने एक ब्लाइंड मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जहरखुरानी गैंग का खुलासा किया है, और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, पुलिस जिस की तलाश में  जुटी है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने