विपिन कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से रिफाइंड राइस ब्रान आयल का एक नमूना संग्रहित किया गया व लगभग 2320 लीटर डिफाइंड राइस ब्रान आयल कीमत 243600/ सीज़ करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया

सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 434 लीटर खुला सरसों का तेल कीमत ₹60760/ सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया,
संवाददाता फारूक क़ुरैशी 


बिलग्राम कस्बे में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश ततकृम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के कृम में सहायक आयुक्त खाद्य-।। व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदोई के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिलग्राम स्थित विपिन कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से रिफाइंड राइस ब्रान आयल का एक नमूना संग्रहित किया गया व लगभग 2320 लीटर डिफाइंड राइस ब्रान आयल कीमत 243600/ सीज़ करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया, सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 434 लीटर खुला सरसों का तेल कीमत ₹60760/ सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया, तथा पिसी खुली हल्दी का एक नमूना संग्रहित किया गया, सदरपुर में दुग्ध दुग्ध संग्रह करता पुष्पेंद्र कुमार से मिश्रित दूध का नमूना, कलेनापुर में वीरेंद्र सिंह के यहां से खोया का नमूना व कमलेश के यहां से खोया का नमूना संग्रहित किया गया।गौसगंज में शिव कुमार के यहां से लगभग 50 किलो ग्राम खराब रंगीन कचहरी जिसकी कीमत ₹2000/ है नष्ट करवाई गई कार्यवाही में नायब तहसीलदार बिलग्राम तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनुराधा कुशवाहा, खुशीराम, रामकिशोर व घनश्याम वर्मा तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने