हरदोई मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों (थाना प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन, पुलिस चौकी प्रशासनिक भवन, थानों पर हॉस्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, पुलिस लाइन में पुरुष हॉस्टल, ए.टी.एस, फील्ड यूनिट कार्यालय आदि का हुआ लोकार्पण

 

हरदोई आज दिनांक 28.02.2024 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों (थाना प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन, पुलिस चौकी प्रशासनिक भवन, थानों पर हॉस्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, पुलिस लाइन में पुरुष हॉस्टल, ए.टी.एस, फील्ड यूनिट कार्यालय, पुलिस लाइन, पी.ए.सी. वाहिनी,यू.पी.एस.एस.एफ. वाहिनी एवं पुलिस थानों में मेडिकल कक्ष आदि) तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थानें का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया एवं जनपद हरदोई के 13 थानों में हॉस्टल, पुलिस बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया, इसी क्रम में जनपद हरदोई की रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित साइबर क्राइम पुलिस थाना का मा0 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी जी द्वारा रिबन काटकर उद्धाटन किया गया इस अवसर पर मा0 सांसद श्री जय प्रकाश जी, मा0 विधायक सांडी श्री प्रभाष कुमार जी, श्रीमती प्रेमावती जिलापंचायत अध्यक्ष, श्री अजीत सिंह बब्बन जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री एम.पी.सिंह जिलाधिकारी हरदोई, श्री केशव चन्द गोस्वामी पुलिस अधीक्षक हरदोई, श्री मार्तण्ड प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, श्री नृपेन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सहित कार्यदायी संस्था के वरिष्ट अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने