जिम्मेदार लोग संभालेंगे उर्स की जिम्मेदारियां आए हुए मेहमानों का रखेंगे ख्याल हजरत सैयद हुसैन मियां


जिला संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम शुक्रवार को कन्नोज बाईपास स्थित मदरसे में उर्स वाहिदी के सिलसिले मैं जामिया मीर अब्दुल वाहिद मैं मीटिंग की गई जिसमें बिलग्राम शरीफ के सम्मानित व जिम्मेदार  लोग तशरीफ़ लाये और सभी को उर्स वाहिदी जहिदी  मैं काम करने की जिम्मेदारी दी गई औऱ हजरत सैयद हुसैन मियां ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी अपनी जिमेदारी से काम को बखूबी अंजाम दे जैसे मोहसिन भाई को लंगर की जिम्मेदारी दी गई इनके साथ कम से कम 20 लोग के साथ रहेंगे व ।उलेमाओ को खाना खिलाने की जिम्मेदारी दी गई और कई उल्मा  इनके साथ रहेंगे और बताया है कि सभी आने वाले जायरीन के वाहन पार्किंग में खड़ी कराएं जिसकी  जिम्मेदारी  दी गई ।सभी गुलामाने वाहिदी अपने अपने काम को अंजाम देंगे ।।मीटिंग की सरपरस्ती हजरत सैय्यद हुसैन मियां वाहिदी ने की मीटिंग मैं कई पत्रकार भी तशरीफ़ लाये सभी मिम्बरान को बताया गया की 11 व 12 मार्च को सुबह तशरीफ़ ले आएं अपने काम को बखूबी अंजाम दे जिससे दूर दराज से आए मेहमानों तारीफ करने को मजबुर हो जाए इस मौके पर आसिफ अली उर्फ सम्मू मियां मो0 राशिद अंसारी, हनीफ खां ,मास्टर असद।नाजिम खां कलीम अंसारी मुबीन फैशल मियां अफजल मियां दिलशाद खान सईद अहमद नदीम वाहिदी सदाकत अली शिबू पुत्तन खान सहित बिलग्राम कस्बे के काफ़ी संख्या में लोग तशरीफ़ लाए।मीटिंग के बाद सभी लोगो के लिए चाय नाश्ते का इन्तिजाम किया गया था जिसमे सभी मौजूद लोगों ने नाश्ता कर रुखसती ली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने