सिद्धनाथ मंदिर से चोरी हुए आधे घण्टा बरामद,पूछताछ कर दोनों आरोपी को पुलिस ने छोड़ा।

सिद्धनाथ मंदिर से चोरी हुए  आधे घण्टा  बरामद,पूछताछ कर दोनों आरोपी  को पुलिस ने छोड़ा।

आरोपी को छोड़ने के बाद हरियावां में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल।

हरियावां- कस्बे के  प्रसिद्व सिद्धनाथ मन्दिर , सती  मन्दिर समेत तीन  जगह से तीन बार मे तीन कुंतल घण्टे की चोरी हुई। जिसमे चोरों ने तीन बार मे चोरी की। जिसके बाद पुलिस की गश्त पर सवाल उठे लगे। तो फिर जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जल्द घटना का खुलाशा की बात कही थी। हरियावां कस्बे के लोगो मे तीन बार एक सप्ताह में चोरी के बाद आक्रोश दिखाई दिया। घण्टो  की  कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही थी। जिसके बाद पुजारी  पुत्र भोले ने थाने में घण्टे चोरी की शिकायत दी। जिसका पुलिस ने मामले को दर्ज नही किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छवनपुरवा गांव से सोमवार की रात एक घर से लगभग एक कुंतल घँटा बरामद किए गए। जिसके बाद दो आरोपी को पुलिस पकड़ करके थाने लाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष  ने पड़ोस गांव के घर से घण्टे बरामद की बात कही। लेकिन बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपी को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष के के यादव ने बताया कि दोनों लोगो को लिखित छोड़ दिया गया वह जल्द ही  मुख्य चोर को खोज करंगे। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है अब देखना यह होगा कि कोई कार्रवाई की जाएगी या यूं ही उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने