बिलग्राम नगर में भगवा यात्रा:राम नवमी के अवसर द्वितीय बार निकाली गई शोभायात्रा,जगह जगह हुआ स्वागत


भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु शोभायात्रा में हुए सम्मिलित


संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम नगर में गुरूवार को राम नवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में हनुमान जी और भगवान राम की झांकी भगवान राम के प्रकट्य दिवस के अवसर पर बिलग्राम मंशानाथ से भगवा यात्रा निकाली गई। हिन्दू वादी संघटन विश्व हिंदू परिषद द्वारा नगर में दूसरी बार इस यात्रा का आयोजन किया गया।नगर के विभिन्न मार्गों से निकली इस यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। प्रेम और सौहार्द की नगरी में मिश्रित आबादी वाले इलाके से निकली इस यात्रा के दौरान लोगो ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विश्व हिंदू परिषद ने किया यात्रा का आयोजन हिंदू वादी संघटन विश्व हिंदू परिषद ने भगवान राम के जन्म उत्सव के अवसर पर भगवान की भव्य भगवा यात्रा निकाली गई। विभिन्न झांकियों के साथ निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा,संत और महिलाएं शामिल हुईं। राम नवमी के अवसर पर दूसरी बार निकाली गई इस भगवा यात्रा का नगर वासियों ने दिल खोल कर स्वागत किया।विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले निकाली गई यह यात्रा मंशानाथ में एकत्रित होकर  शुरू हुई। ऊपरकोट बजरिया होते हुए सदर बाजार होते हुए निकल गई यात्रा के शुभारंभ पर संतो और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भगवान राम के स्वरूप की आरती की।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यात्रा का स्वागत गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर निकाली गई इस भव्य भगवा यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मिश्रित आबादी क्षेत्र से यात्रा के निकलते समय पुष्प वर्षा की। प्रेम और सौहार्द की नगरी में इस दृश्य को देखकर हर कोई अभिभूत हो गया।डीजे बजे के साथ झूमते दिखाई दिए  भगवा यात्रा में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा यात्रा के दौरान जय श्री राम के जयकारे लगाते नजर आये तो महिलाएं भी पूरे उत्साह में नजरआई इस मौके पर एडिशनल एसपी व सीओ बिलग्राम थाना प्रभारी फूल सिंग के साथ पैदल गस्त करते नजर आए संयोजक आराध्य मिश्रा शुशीला मिश्रा नीरज गुप्ता नीरज सिंह विजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू अनिल राठौर मंगतराम परमेश तिवारी हरिश्चंद्र राठौर प्रताप सिंह अर्कवंशी खुशीराम यादव राजा रमन गुप्ता बीपी सिंग गोविंद मिश्रा सहित भारी संख्या राम भक्त मौजूद दिखाई दिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिखाई दिया शांति पूर्वक शोभायात्रा का मंशानाथ परिसर में समापन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने