जेठ के चौथे बड़े मंगल को दिन भर गूंजा बजरंगबली का जयघोषजगह-जगह हुआ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ, भंडारों की रही धूम

श्रद्घालुओं ने सार्वजनिक स्थलों और सड़क किनारे पांडाल लगाकर राहगीरों को पिलाया शर्बत
जिला संवाददाता फारूक कुरैशी

बिलग्राम नगर में जेठ माह के बड़े मंगल पर कस्बे में बजरंगबली का जयघोष रहा।पीपल चौराहे से लेकर सदर बाजार  मुख्य चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिरों पर भी श्रद्घालुओं ने भंडारे किए। इन भंडारों में हजारों लोगों ने प्रसाद छका।आखरी बड़े मंगल पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पर हनुमान जी के भक्तों ने भंडारे लगवा कर प्रसाद का वितरण कराया नगर के चौराहे पर संदीप कुमार गांधी की अगुवाई में भंडारा करवाया गया जिसका शुभारंभ उपनिबंधक बिलग्राम वंदना चौधरी ने सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया इस मौके पर चंद्र कुमार पाल अनुराग श्रीवास्तव पर माई लाल यादव रामसेवक यादव अवधेश कुमार यादव सुरेश चंद पाठक पिकू यादव सहित भारी तादाद में लोग उपस्थित होकर प्रसाद का वितरण करते रहे वही कानपुर रोड पर समाजसेवी आकाश तिवारी द्वारा प्रसाद का वितरण कराया गया तो वही सांडी रोड पर भाजपा नेता प्रमेंद्र मोहन बाजपेई द्वारा प्रसाद का वितरण कराया गया वही पीपल चौराहे पर सुरेश रिंकू पप्पू गुप्ता v अपने प्रतिष्ठान के आगे समाजसेवी व पत्रकार प्रताप अर्कवंशी ने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया इस मौके पर थाना प्रभारी बिलग्राम फूल सिंह ने पूजा अर्चना कर अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया  वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आखरी बड़े मंगल पर सदरपुर रोशनपुर आज गांव में हनुमान भक्तों ने प्रसाद का वितरण कराया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने