योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी:- सी0डी0ओ0भूमाफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराये और जेल भेजें:- सौम्या गुरूरानी

विधान केसरी 
 तहसील बिलग्राम सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने विभाग के माध्यम से होने निमार्ण तथा विकास कार्यो को गुणवत्ता परक निर्धारित समय पर पूर्ण करायें और भारत व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे निचले पायदान के पात्र व्यक्ति तक पूरी ईमानदारी से पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गरीबों के पट्टे, चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामलों में विशेष रूचि लेकर अधिकारी काम करें और क्षेत्र के भूमाफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें। उन्होने कहा कि लेखपाल नियमित रूप से ग्राम पंचायतों के साथ मजरों में जाकर ग्राम पंचायत का आयोजन कर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछे और छोटी-छोटी शिकायतों का निस्तारण ग्राम प्रधान, सचिव, बीट सिपाही आदि की उपस्थित में आपसी सुलह समझौते के आधार पर करायें ताकि गांव वासियों में आपसी प्रेम, सौर्ह्द बना रहें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये भीषण गर्मी का ध्यान में रखकर खराब ट्रास्फारमरों को निर्धारित अवधि में बदलें और क्षेत्रों रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूति करायें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में खराब हैण्ड पम्पों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने कानूनगों एवं लेखपालो को निर्देश दिये कि गांव के खराब एवं रिबोर हैण्ड पम्पों को ग्राम प्रधान तथा सचिव के साथ बैठक कर तत्काल ठीक करायें। पेंशन संबंधी शिकायतों पर सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी पेंशल बहाल कराये और नये प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराकर पत्रावली स्वीकृति के लिए विभाग को प्रेषित करें। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश तिवारी, डीएफओ, उप जिलाधिकारी बिलग्राम, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहेें।
------------------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने