थाना पिहानी व संडीला पुलिस टीम द्वारा 02 अंतर्जनपदीय शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध शस्त्र, चोरी के आभूषण व मोटरसाइकिल बरामद



जिला संवादाता फारूक कुरैशी 

दिनांक 26.07.2023 को पुलिस टीम द्वारा 04 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को चोरी के आभूषण, नगदी व मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय  के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद हरदोई व सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अनेकों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इस शातिर गैंग के अन्य सदस्यों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा *ऑपरेशन ऑल-आउट* के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया ।इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.2023 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इस गैंग के 02 सदस्य मोटरसाइकिल पर हरदोई से पिहानी की तरफ जा रहे है, थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी, ग्राम मनसूरपुर के निकट पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग कि गयी जिसमें जनपद में चोरी की घटनाओं में वांछित 01 शातिर अभियुक्त राजेश उर्फ अजय पुत्र लक्ष्मी निवासी मंझिया थाना रामपुर कलां, सीतापुर के बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गया एवं मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गया, पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल किया गया ।फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत थी इसी क्रम में दिनांक 27.07.2023 को थाना संडीला पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक फरार अभियुक्त गौसगंज की तरफ से आ रहा है संडीला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम नानकखेड़ा के निकट घेराबंदी की गयी, अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मारक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त संतोष शुक्ला उर्फ भन्नू पुत्र रमेश चंद्र निवासी कुरसंडा थाना कमालपुर, सीतापुर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी संडीला ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है, कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है ।अभियुक्त संतोष के विरुद्ध जनपद हरदोई व सीतापुर में लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि सहित करीब 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने