बिलग्राम पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के बर्तन सहित चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिला संवाददाता फारूक कुरैशी 
बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला सुल्हडा निवासी हरिओम गुप्ता पुत्र हरी शंकर गुप्ता ने एक लिखित तहरीर कोतवाली में दी थी जिसमे बताया है की मेरा बर्तन इलेक्ट्रानिक उपकरण का कारोबार है मेरी दुकान कस्बा बिलग्राम में लक्ष्मी बर्तन स्टोर के नाम है व मेरा गोदाम सुल्हाडा में एरटेल टावर के पास है दिनाक 9,7,2023 को में जब अपने गोदाम पर समान लेने गया तो मुझे अपने गोदाम का ताला टूटा मिला चुकीं मेरे गोदाम में काफी बर्तन व इलेक्ट्रानिक का सामान था जब मैंने अपने समान का मिलान किया तो पता चला की छोटे बड़े 30 भगोने अल्मोनियम के व दो वाटर कूलर 18 व 22 व एक मिक्सी मिस्टर कुक की व स्काई लाइन  का एक कुकर व कापर का तार मोटर वाइंडिंग का स्क्रैप किसी अज्ञात चोरों  द्वारा चुरा लिया गया है इस तहरीर पर स्थानी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई 13,7,2022 को पुलिस ने मामले का किया खुलासा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 अदद छोटे बड़े भगोने एक अदद मिक्सी एक अदद प्रेशर कुकर दो अदद वाटर कूलर एक थैले में पुराना कापर वायर वजन दो किलो एक थैले में टोटी कबाड़ बरामद कर शातिर चोरों के गैंग का किया भांडाफोड विगत दिनों में थाना बिलग्राम में हुई चोरिया का आपरेशन सुरंग के तहत सफल अलावारा किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिलग्राम पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन वर्क तलाश वांछित अपराधी हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर की सूचना दी गई कि चोरों का एक सक्रिय गिरोह कस्बे के नेवादा मोड़ पर आकर कहीं जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस और तत्काल नेवादा मोड़ पहुंचा कुछ देर इंतजार करने का सामान के पकड़ लिया गया पकड़े गए उनकी तलाशी ली गई उसके बाद उनका नाम पता पहुंचने पर सचिन कुशवाहा पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला सुलहाड़ा कल्लू उर्फ रामखेलावन निवासी मोहल्ला सुलहाडा नदीम पुत्र नियाज अली निवासी मोहल्ला सुलहाड़ा अली शिवा पुत्र राजकुमार मौसमपुर अल्लड थाना कोतवाली शहर जनपद कन्नौज कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया है बरामद माल लक्ष्मी बरतन स्टोर कस्बा बिलग्राम से चोरी किया गया है जो कि थाना बिलग्राम के मोहल्ला सुल्हाड़ा में गोदाम का ताला तोड़कर छोटे-बड़े 30 अल्मुनियम के बर्तन व दो वाटर कूलर मिक्सी मशीन स्काईलाइन का एक कुकर कॉपर का तार मोटर वाइंडिंग चुराए गए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ कस्बा इंचार्ज बजेंद्र सिंह ज्ञानेद्र सिंह सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने