बिना आधार लिए व थाने से सत्यापन कराए बाहरी लोगो को रूम किराए पर न दे थाना प्रभारी बिलग्राम



अवैध रूप से किराए के कमरे रह रहे लोग थाने से स्त्यापान कराने के बाद ही रहने दे मकान मालिक
 संवादाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम कस्बे व अपसपास गैर जनपद व्यक्ति आकर फेरी बिजनेस मजदूरी कर रहे है जिन मकान मालिक ने अपने मकान को किराए पर दिए है और वो निवास कर रहे है ऐसे मालिक पहले थाने में सूचना दे व अपने बिजनेस की जानकारी दे पहचान पत्र कागजात सत्यापन कराने के बाद ही किराए पर दे जानकारी मिलने पर मकान दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी बाइको से फेरी आदि करने वाले अपनी गाड़ी की नेम प्लेट आगे पीछे लगी हो जिसकी सूचना थाने पर हो अन्यथा संधिगध पर पकड़े जाने पर करवाई की जाएगी अपको बताते चले की कस्बे में विभिन्न जगहों पर बैगर सूचना दिए गैर जानपदी लोग रहकर रोजगार कर रहे है रविवार की देर रात दो बाइक सवार जिनकी नेम प्लेट पर नंबर नही था आगे की नेम प्लेट गायब थी पिलास्टिक के बर्तन की फेरी आसपास क्षेत्रों में करते है ऐसे लोगो को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ कर हिदायत देकर छोड़ा गया इसी की आड़ में दिन में लोग फेरी करते हैं रात्रि में चोरी को भी अंजाम दे सकते है थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ ने बताया है की ऐसे लोगो की पहचान कर ही कमरे रूम किराए पर दे उसके बाद उनके आधार कार्ड लेकर थाने स्त्यापान कराने के बाद ही किराए पर दे अन्यथा किसी भी मामले में पकड़े जाने पर मकान मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने