प्रधानमंत्री आवास योजना में तीसरी किस्त की आस में अफसरों की चोखट पर दौड़ रहे लाभार्थी




 
काफी गरीबों को योजना का लाभ मिला है लेकिन तीसरी किस्त एक हजारो लोगों की रूकी हुई है। इसके कारण मकान अधूरे  लटके हुए हैं।
संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम कस्बे में  प्रधानमंत्री आवास योजना पर कोविड-19 का बड़ा असर पड़ा है। जिले में काफी गरीबों को योजना का लाभ मिला है, लेकिन तीसरी किस्त एक हजार से अधिक लोगों की रूकी हुई है। इसके कारण मकान अधूरे लटके हुए हैं। पूरा मकान बनकर तैयार न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तीसरी किस्त के लिए लाभार्थी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। अफसरों का दावा है कि शासन से बजट मिलते ही त्वरित गति से खातों में तीसरी किस्त भेजी जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना में जनपद हरदोई के लाभार्थियों को काफी लाभ मिला है। कच्चे मकान में रह रहे लोगों का पक्की छत का सपना साकार हुआ है, लेकिन काफी ऐसे लोग भी है, जिनकी उम्मीद अभी बाकी है तो वहीं कुछ किस्त न आने से पूरा मकान नहीं बना सके हैं। सबसे अधिक समस्या तीसरी किस्त को लेकर हुई है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिर से काम व योजनाओं पर ब्रेक लगा। इसमें शासन से किस्त के लिए धनराशि भी नहीं मिली। तीसरी किस्त का इंतजार देख रहे जाहिरा पुत्तन रफीक निवासी मोहल्ला सुल्हडा बताती हैं कि उनका मकान बाहर से बनकर तैयार हो चुका है और पत्थर भी लग गया है लेकिन किस्त आ जाए तो अंदर से रंग रोगन व दरवाजे आदि का काम भी पूरा हो जाएगा। वही नए लोगो द्वारा नगर पालिका द्वारा आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक पहली किस्त नही आई कुछ लाभार्थियों को आवास पक्के बनकर तैयार हो चुके है, जबकि कई हजार से अधिक नए लाभार्थियों को प्रथम, किस्त न आने से मायूसी छाई है वही कर्मचारी अधिकारी का कहना है की हरदोई के बिलग्राम कस्बे में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। नए लाभार्थियों की पात्रता जांच होने के बाद किश्त लगातार भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने