बिलग्राम तहसील के ग्राम फरहत नगर काजीपुर में डेंगू टाइड चिनगुनिया की संख्या में हो रहा लगातार इजाफा


जिला संवादाता फारूक कुरैशी 

हरदोई के बिलग्राम तहसील के ग्राम फरहत नगर काजीपुर में डेंगू का प्रकोप जारी काजीपुर के विभिन्न मोहल्ले में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज निकल रहे हैं सीएचसी बिलग्राम पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है जिसके कारण मरीज का प्राथमिक इलाज नहीं हो पा रहा और जांच जिसके चलते मरीज जनपद हरदोई या लखनऊ लेकर भागना पड़ता है अगर सीएचसी पर मरीज को प्राथमिक उपचार मिल जाए तो मरीजो का उपचार किया जा सकता है शासन व प्रशासन ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है रोग नियंत्रण के लिए संचारी आवश्यक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है डेंगू मरीजों का सीएचसी पर टेस्ट कराकर उनका इलाज नहीं हो पाता क्योंकि वह सुविधाएं ही नहीं है इलाज के अभाव में मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है फईमुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी गाज़ीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया उसके बाद सुधार न होने से जीवा जीवा हॉस्पिटल माधौगंज में भर्ती कराया जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई ऐसे कई डेंगू के मरीज अपना इलाज करा रहे है गाजीपुर निवासी गाजीपुर निवासी मोहम्मद साकिब पुत्र अब्दुल वाहिद डेंगू से पीड़ित है आयशा खातून पति अब्दुल वाहिद जो टाइफाइड बुखार से पीड़ित है अर्सलान पुत्र मो सामी डेंगू से पीड़ित है साबिर हुसैन साबिर हुसैन पुत्र अब्दुल खालिक गाजीपुर निवासी को डेंगू पॉजिटिव निकाला जिसका इलाज लखनऊ में जारी है मुदस्सिर पुत्र रसीद टाइट फाइट बुखार से पीड़ित सालामुतल्ला पुत्र अरबी हसन रियाजूल पुत्र मेंहदी हसन के घर में चार लोगो को टाइड फाइड बुखार से पीड़ित है इलाज करवा रहे है समाज सेवी काजीपुर निवासी इस्तियाक पुत्र मो हुसैन कहना है की डेंगू के मरीज बढ़ रहे है जो लखनऊ हरदोई कानपुर माधौगंज में इलाज चल रहा है गांवो में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण कस्बे में कूड़े के अंबार लगे है उससे बदबू आती है जलभराव से गंदगी फैल रही है और मच्छर पनप रहे है कई माह से फांगीग नही की गई नाली नालियों में दवाई डलवाई गई है जब बात की जाती है तो बजट का हवाला दिया जाता है जिसके चलते मलेरिया टायफाइड चिकुनगुनिया डेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैल रही हैं अला अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है लोग काजीपुर गांव में इन दिनों कई मरीज डेंगू से जंग लड़ रहे है जो लखनऊ हरदोई कानपुर आदि अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं वही काजीपुर फरहत नगर निवासी मो जावेद बताते है की मेरे गांव में डेंगू बुखार की बीमारी को लेकर सबसे बड़ी समस्या बहुत बुरी है मेरे गांव घर में पूरे पूरे घर पूरे पूरे परिवार बुखार डेंगू पॉजिटिव टाइफाइड चिनगुनिया जेसी बीमारी से जंग लड़ रहे है मुख्य कारण है की मेरे गांव में मुर्गा फार्म हाउस दर्जनों की तादात में चल रहे है जिसमे प्रतिदिन दर्जनों मुर्गी मुर्गों की मृत हो जाती है जो पास ही बने गंदे तालाब व कूड़े की ढेर में फेक देते है जिसको कुत्ते नोचते दिखाई देते है मेरे गांव में बहुत गंदगी है उसी गंदगी की वजह से मेरा गांव बुखार से पीड़ित है मो हनीफ  ग्राम काजीपुर फरहत नगर की बात की जाए तो बताते है चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है तलाब में मारे मुर्गे डाले जाते है पूरा गांव में बीमारी फैली है लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान सुखदेव जरा सा भी ध्यान नहीं देते हैं ऐसे ही गंदगी बढ़ती जाएगी डेंगू के मरीज आए दिन जान गवाते रहेंगे आखिर इसका जिम्मेदार कौन है इसका परिवार दर-दर भटकने को मजबूर होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने