हरदोई में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति” के विशेष अभियान का शुभारम्भ किया गया ।

जिला संवाददाता फारूक कुरैशी

उ0प्र0 सरकार" की मंशानुसार जनपद  हरदोई में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान- फेज-04 का शुभारम्भ किया गया ।पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में जनपद में नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा दो पहिया वाहनों से जनजागरुकता हेतु मिशन शक्ति के संबंध में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने हेतु पोस्टर्स/बैनर के साथ भव्य महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गयी ।महिला सशक्तिकरण रैली के दौरान महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित किये गए ।
मिशन शक्ति” के विशेष अभियान- फेज-04 का उद्देश्य जनकल्याण व मानव समाज की सेवा करना, शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व उनके उत्थान व सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है।मिशन शक्ति” के विशेष अभियान- फेज-04 अभियान के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा दो पहिया वाहनों से जनजागरुकता हेतु मिशन शक्ति के संबंध में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने हेतु पोस्टर्स/बैनर के साथ भव्य महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गयी । महिला सशक्तिकरण रैली रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई से सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा आदि मुख्य बाजारों, स्कूलों/विद्यालयों के आसपास से होते हुए “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान- फेज-04 का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पोस्टर्स/बैनर के साथ निकाली गयी । इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक हरदोई, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, व समस्त प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, महिला बीट अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया मिशन शक्ति” के विशेष अभियान- फेज-04 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण रैली के उपरांत शहीद उद्यान पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी व उपस्थित सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी  और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया । साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गयी । सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर उन्हें जागरूक किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने