जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवसशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगीः-जिलाधिकारी


जिला संवाददाता फारुक कुरैशी 

हरदोई तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पैमाइश से संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। जमीन से संबंधित विवादों को लम्बित न रखा जाए। राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें मौके पर जाकर जाँच करें। भूमि से संबंधित विवादों के निस्तारण की प्रति सप्ताह समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का नियमित निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतों की संख्या न बढ़े। गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किये कब्जों को संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार, कानूनगों तथा लेखपालों को निर्देश दिये कि पुलिस बल के साथ टीम बनाकर सभी सरकारी भूमि को खाली कराकर कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपराध से संबंधित शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गरीबों की एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सताने तथा धमकी देने वाले अपराधियों को चिहिंत करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सण्डीला तान्या सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक नारायण सिंह जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने