वर्तमान में पुलिस जोन लखनऊ स्पोर्ट्स टीम में तैनात है, मुख्य आरक्षी समरजीत द्वारा फिलिपींस में दिनांक 08-12 नवंबर तक आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में प्रतिभाग किया गया जिसमें आयोजित 110 मीटर की बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए दिनांक 16.11.23 को पुलिस अधीक्षक हरदोई श्री केशव चन्द गोस्वामी द्वारा मुख्य आरक्षी समरजीत को 10,000 रुपये नगद, स्पोर्टस शूज व एथलेटिकस किट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।मुख्य आरक्षी समरजी


जनपद हरदोई से मुख्य आरक्षी समरजीत सिंह,pno 952430463, जोकि वर्तमान में पुलिस जोन लखनऊ स्पोर्ट्स टीम में तैनात है, मुख्य आरक्षी समरजीत द्वारा फिलिपींस में दिनांक 08-12 नवंबर तक आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में प्रतिभाग किया गया जिसमें आयोजित 110 मीटर की बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए दिनांक 16.11.23 को पुलिस अधीक्षक हरदोई *श्री केशव चन्द गोस्वामी* द्वारा मुख्य आरक्षी समरजीत को 10,000 रुपये नगद, स्पोर्टस शूज व एथलेटिकस किट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।मुख्य आरक्षी समरजीत द्वारा जीते गए पदकों का विवरण दिनांक 27.04.2022 से 01.05.2022 में चैन्नई(तमिलनाडू) में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 01-01 कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़(हर्डल रेस) व ट्रिपल जम्प में जीते गए एथलेटिक्स फडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में 01-01 कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़ व ट्रिपल जम्प में जीते गए । दिनांक 14.02.2023 से 18.02.2023 में कोलकाता में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में 01 रजत व 01 कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़ व ट्रिपल जम्प में जिता गया ।

*सादर सूचनार्थ*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने