झाड़ी शाह बाबा के उर्स के मेले में जलाया गया गौसपाक का चरागा एवं दूसरी तरफ किया गया सामान्न समारोह



संडीला/हरदोई संडीला नगर में चल रहे 32 वें वार्षिक उत्सव मेले में रात गौस पाक का चरागे का कार्यक्रम किया गया तो वही दूसरी तरफ सभी सम्मानित लोगों का सम्मान समारोह किया गया।जिसमें नौ दिवसीय झाड़ी शाह उर्स मेले में पत्रकार,शासन एवं सभासदों और कमेटी के सभी सदस्यों कों सम्मान मेले के अध्यक्ष व सज्जादा नशीन सूफी शाहनवाज आलम के द्वारा किया गया और पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुवर वीरेंद्र सिंह कों मोहम्मद तालिब और मोo हसनैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।दरगाह पर एकता और भाईचारे वां गंगा जमुना तहजीब की मिसाल देखने कों मिलती है।यहां से सभी को फायदा मिलता है। गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है।यहां दरगाह हजरत रब्बानी शाह कादरी और झाड़ी शाह बाबा की मजार पर सभी ने गौसपाक का चिरागा जलाते हुए। अपनी अपनी मुरादे और और शांति की दुआ मांगी।मेला इंचार्ज कदीर पहलवान मीडिया प्रभारी मोहम्मद हसनैन सहित कई सदस्य गण लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने