बिलग्राम नगर में दो रोजा उर्स वस्ती कुरान शरीफ की आयतों के साथ कुल शरीफ हुआ मुकम्मल



कॉन्फ्रेंस करते सज्जादानसीन देशभर से आए लोगों से उर्स में की शिरकत

संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलगा्म (हरदोई) खानकाह ए सुगरविया (बड़ी सरकार) मोहल्ला मैदानपुरा में हजरत सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह का 799 वा उर्स ऐ पाक बड़ी धूम धाम के साथ सादगी से मनाया गया कांफ्रेंस उर्स फ़ातहे बिलग्राम मे देशभर से आए उलेमाओं ने तकरीर की। उर्स में साहिबे सज्जादा  हजरत सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है। गरीबी में भी  बच्चों को शिक्षा दिलाओ आधी रोटी कम खाओ अपने बच्चे को दीनी तालीम हासिल कराए सभी को पढ़ाओ का नारा दिया । उन्होंने कहा वतन से मोहब्बत अभिमान और ईमान है। कहा कि देश और मातृभूमि के प्रति सबका कर्तव्य है। इसका हक सभी को अदा करना चाहियें।अन्य उलेमा की तकरीरें भी हुई।सबका यही मकसद दिखाई दिया। शिक्षा स्वास्थ्य और संस्कार से आगे बढ़ा जा सकता है । कस्बे के मैदानपुरा के ऊपर कोट किला पर शनिवार शाम से हजारों की तादात से अधिक लोगों का मजमा तकरीर सुनने पहुचा।उर्स में उलमाइकराम मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती ,मुफ़्ती मोहम्मद ,यूनुस रज़ा उवैसी कानपुर,मुफ़्ती तनवीर आलम बिहार,मौलाना आबिद रज़ा झारखंड,मौलाना मोईनुद्दीन बरकाती, मौलाना ज़ाकिर हुसैन ने भी तकरीर की।इस दौरान बादशाह हुसैन वास्ती,उर्स में तबर्रुक भी वितरित किया गया।हिंदुस्तान की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की जिससे अमन चैन कायम रहे ओर तमात लोगो की परेशानियां दूर हो इनसेट बिलग्राम। हजरत उवैस मुस्तफा वास्ती ने तकरीर ने कहा कि सभी मुसलमान दहेज और तलाक जैसी कुरीतियों से दूर रहें। इससे समाज में अच्छाई बढ़ेगी। समाज में बेटियों की भी अहम भूमिका है उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने में सभी अपना योगदान दें इस मौके पर कलाम व बयान किया गया है दिन के बारे में जिंदगी गुजरने की अपील की है हराम की कमाई से मुस्लिम बचे मस्जिद व मदरसे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया छोटी छोटी दुकान जैसे बच्चो के खिलौने किताबे तस्बीह टोपी सिन्नी अगरबत्ती चादर आदि  लगाकर उर्स क् लुत्फ उठाया वही देवा शरीफ क् मशहूर सोहन हलवा की बिक्री जोरो से दिखाई दी तमाम प्रकार की दुकानें सजी थी दवाई व पुलिस द्वारा भी कैंप लगाए गए थे कुल शरीफ के दौरान  तिलावते क सैय्यद उवैसे मुस्तफ़ा वास्ती ने की और लोगो को नेकरहा पर चलने की हिदायत दी और अपने मुल्क से मोहब्बत करने के लिए अमादा किया सबसे पहले शनिवार बाद नमाज़ फजर कुरानख्वानी व कादरी दादा मियाँ का कुल शरीफ, ईशा से फजर तक वास्ती कांफ्रेंस जिसमे उल माए कराम ने दीन पर रोशनी डाली अगले दिन रविवार बाद नमाज़ फजर कुरानख्वानी बाद ख़्वाजा इमादुद्दीन चिश्ती का कुल शरीफ़ हुआ और दोपहर 1:00 बजे कुल शरीफ फातहे बिलग्राम उसके बाद सलातो सलाम के बाद हज़रत सैय्यद उवैसे मुस्तफ़ा वास्ती ने वतन के लिए दुआ की और लंगर बटा जिसमें उलमाए कराम शोहराए कराम उर्से मुबारक को कामयाब बनाकर बुजर्गो के फ़ज़ल बरकात से अपने आपको माला माल किया इस मौके पर हज़रत सैय्यद बादशाह हुसैन वास्ती  खानकाहे वाहिदिया के सज्जादा नशीन हजरत सोहेल मियां वाहिदी रिजवान मियां अंजुमन गुलामाने रसूल के अध्यक्ष वाजिद हुसैन वास्ती हजरत हुसैन मियां सैय्यद फैज़ान मियाँ सैय्यद अनस मियां सैय्यद सालार मियाँ वास्ती,मौलना अब्दुल करीम, मौलना मुफ़्ती गुलाम गौस वाजिद हुसैन ओवैसी इस मौके पर समाजसेवी आसिफ अली उर्फ सम्मू भाई ने भी अपने लव लस्कर के साथ शिरकत की  भारी संख्या में लोग मौजूद रहे पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया वह महिला कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगाई गई थी किसी भी तरह की अनहोनी ना हो सके

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने