भाकियू नेता रफीक लंबू ने सड़क दुर्घटना कानून (हिट एंड रन) के विरोध में संडीला उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपा ज्ञापन


भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने मंगलवार को जिले के सभी पदाधिकारीयों व वाहन चालकों के साथ इमलियाबाग अतरौली रोड से नई तहसील संडीला तक पैदल मार्च किया और उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा
रफीक लंबू ने कहा ड्राइवर भी किसान का बेटा है ट्रांसपोर्ट मालिक वाहन चालकों को 4000 से 6000 प्रति माह वेतन देता है तो वाहन चालक सात लाख रुपए जुर्माना कहां से देगा अगर उसको 10 साल की सजा हो जायेगी तो उसके बीवी बच्चे भूखे मर जायेंगे सरकार से गुहार लगाते हुए कहा इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले।
इस मौके पर मोजूद रहे ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष सनोवर अली, अयाज़ अंसारी, रजी, चांद बाबू, शरीफ खान, आजाद, दिनेश,राजू, मुकेश, मुन्ना,राजा, विजय,आदि लोग

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने