प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शीत लहर से ज्यादा चल रही श्री राम की लहर


बिलग्राम अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जहां एक ओर सभी सामाजिक संगठन और हिंदू संगठन श्री राम अक्षत घर घर बाट कर समाज के लोगों से दीपावली मनाने का आवाहन कर रहे है तो वही बाजार में दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी गई है दीपक बनाने वाले कुम्हार का कहना है कि साहब ठंड तो बहुत है लेकिन शीत लहर से ज्यादा राम लहर है इसलिए हमें दिवाली की तैयारी चल रही है।मेरे पास दिए का ऑर्डर है इसको पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से चल रहे अक्षत वितरण अभियान के प्रमुख विहिप अनिल सेक्सना एवम सह अभियान प्रमुख सुधांशु खण्ड कार्यवाह आरएसएस ने बताया संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गांव स्तर पर 16 जनवरी से मंदिरों की साफ-सफाई एवं गांवों में संकीर्तन की योजना बनाकर 22 तारीख को दीपावली मनाने की तैयारी पूरी कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष हरिनाम कुशवाहा ने बताया 22 तारीख को 11:00 बजे से LED लगाकर लाइव प्रसारण दिखाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बीजेपी नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने सात मंदिरों की साफ-सफाई कर वहां पर दीप प्रज्ज्वलित करने की जिम्मेदारियां जल्द ही आगामी एक दो दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी है। अक्षत वितरण कार्यक्रम के दौरान सह विभाग संघचालक प्रमोद कुशवाहा, नगर प्रचारक विशाल, नगर कार्यवाह अक्षत श्रीवास्तव, अशोक सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक समिति, आराध्य जिला बाल प्रमुख,उमेश सिंह खण्ड संघ चालक ,सह खण्ड कार्यवाह अपनेश, सुरेंद्र, रोहित पाल, राजीव कुमार राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने