बिलग्राम पुलिस की अपील, शान्ति व सौहार्द के साथ मनाएं होली का पर्व व रमजान


दो एक साथ त्यौहार पड़ने से धर्मगुरुओं व सम्मानित व्यक्तियों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने को लेकर की बैठक 

बिलग्राम शनिवार को कोतवाली परिसर में होली पर्व पर शांति कमेटी की बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह व नायब तहसीलदार  सीओ सतेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। सीओ ने मौजूद धर्मगुरुओं से संवेदनशील होली स्थलों व क्षेत्र में रमजान को लेकर  शांति व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे। सीओ बिलग्राम ने कहा कि क्षेत्र में होली के दिन सामाजिक बुराइयों, जुआ शराब,आदि पर अंकुश लगाया जाए और संवेदनशील होली स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएं। समाज के जिम्मेदार व्यक्ति भी होली दहन के समय वहां मौजूद रहकर लोगो का मार्ग दर्शन करें। तो शान्ति व्यवस्था मे कोई व्यवधान नहीं होगा। इस मौके पर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षकों, कस्बा प्रभारी सहित आदि को होली व रमजान पर्व पर विशेष सर्तकता बरतने सहित क्षेत्र में संभ्रान्त लोगों से सम्पर्क करनें के निर्देश दिए साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद की जाए।
होली पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने के लिए कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की। कहा कि पर्व पर शांति व सौहार्द कायम रखें। जिसके लिए कई बिंन्दुओं के मददेनजर पर्व को मनाने की अपील पुलिस ने लोगों से की है। शांति कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से पुलिस ने कहा कोई भी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दे इन निर्देशों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं। जिससे पर्व की खुशियों को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बहाल रह सके।इस मौके पर सभासद सम्मानित गढ़ मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने