ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 अभियुक्त को मा0 न्यायलय ASJ/FTC-1(w) द्वारा दोषी करार देते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।


ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 अभियुक्त को मा0 न्यायलय ASJ/FTC-1(w) द्वारा दोषी करार देते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा में दुष्कर्म के संबंध में दोषसिद्धि का विवरण-

1- दिनांक 18.05.2019 को थाना पचदेवरा पर दुष्कर्म के संबन्ध में आरोपी रामबाबू उर्फ बाबू के विरुद्ध मु0अ0सं0 139/19 धारा  376/506 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- अभियोग में अभियुक्त को दिनांक 26.11.2019 गिरफ्तार कर आरोप पत्र दिनांक 04.12.2019 को मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
3- अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 30.04.2024 को मा0 न्यायालय ASJ/FTC -1(w) द्वारा आरोपी रामबाबू को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने