स्वंत्रता दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में हुआ झंडारोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडे के साथ के साथ सेल्फी लेते हुए शोशल मीडिया पर वायरल की 
संवाददाता फारूक कुरैशी 

हरदोई : जनपद में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बुधवार को सुबह नो बजे पर सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। शहर से लेकर गांव तक खुशी का माहौल रहा। इस दौरान 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलग्राम तहसील में झंडा रोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रूप से कार्यालय उपनिबंधक बिलग्राम पर मनोज कुमार मिश्रा (उपनिबंधक), मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव (निबन्धक लिपिक) ने झंडारोहण किया जिसमें आसिफ अली (शम्मू भाई) पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद बिलग्राम, मो० अय्यूब, बब्लू मिश्रा (दस्तावेज़ लेखक) दस्तावेज लेखक गण एवं समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे। वही विद्यालयों में शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। व
कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा भी की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास विकास खण्ड से एक स्वच्छाग्रही को उत्कृष्ट दायित्वों के निर्वहन के लिए सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।इस दौरान पशु चिकित्सालय बिलग्राम में झंडारोहण किया गया ब्लॉक बिलग्राम में झंडा रोहण कर शहीदों को नमन किया गया उसके बाद पैदल रैली निकालकर भारत माता की जय के लगे नारे नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष अनिल राठौर ने झंडा रोहण किया बिलग्राम नगर में स्वतंत्रता दिवस पर कोतवाली परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तहसील बिलग्राम और कन्नौज रोड स्थित मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी कन्नौज बाईपास बिलग्राम पर आसिफ अली उर्फ शम्मू भाई हजरत सैय्यद हुसैन मियां की सरपरस्ती में झंडा फहराया गया इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण किया गया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक राजेन्द्र कुमार पूरे स्टाफ के साथ झंडारोहण किया वहीं कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने झंडे को सलामी कर झंडारोहण किया गया उसके बाद राष्ट्रगान पढ़ा गया इस मौके पर थाना प्रभारी सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे उसके बाद थाना प्रभारी द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने